Published 12:35 IST, November 14th 2024
'वो कमरे में आया और...' तिलक वर्मा ने ऐसा क्या किया? सूर्या को देनी पड़ी कुर्बानी, मैच के बाद खुलासा
India vs South Africa 3rd T20: साउथ अफ्रीका को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा पर बड़ा खुलासा किया जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
Advertisement
India vs South Africa T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे तिलक वर्मा ने शतक जड़कर महफिल लूट ली। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने 56 गेंदों पर 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली। साउथ अफ्रीका को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा खुलासा किया जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे T20 मैच में भारतीय बैटिंग ऑर्डर में बड़ा बदलाव देखने को मिला। कप्तान सूर्यकुमार यादव इससे पहले हुए दो मैचों में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन सेंचुरियन में उन्होंने तिलक वर्मा को इस पॉजिशन पर बैटिंग करने का मौका दिया। मैच के बाद सूर्या ने इसके पीछे की बड़ी वजह बताई।
Advertisement
तिलक वर्मा के लिए सूर्या ने दी कुर्बानी
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद खुलासा किया कि आखिर उन्होंने क्यों तिलक वर्मा को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। सूर्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ''हमने टीम मीटिंग में जिस बारे में बात की, हमने उसी ब्रांड का क्रिकेट खेला और इससे मुझे बहुत खुशी है। हम खिलाड़ियों से वैसा ही खेलने के लिए कहते रहे हैं जैसा वो अपने फ्रेंचाइजी के लिए करते हैं। जिस तरह से चीजें चल रही हैं उससे बहुत खुश हूं।''
तिलक वर्मा के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि दूसरे टी20 के बाद वो मेरे कमरे में आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे नंबर-3 पर मौका दें, मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैंने उससे कहा कि जाओ और अपने आप को एक्सप्रेस करो। इस मुकाबले में तिलक ने वैसा ही किया और मैं उनके और उनके परिवार के लिए बहुत खुशी है।''
Advertisement
तिलक वर्मा ने रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I में शतक जड़ते ही तिलक वर्मा ने इतिहास रच दिया। वो इस फॉर्मेट में विदेशी जमीन पर सेंचुरी जड़ने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। तिलक ने 22 साल और 5 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और ODI में युवराज सिंह विदेश में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप फाइनल की याद ताजा, हार्दिक की गेंद पर मिलर का शॉट, इस खिलाड़ी ने पकड़ा सनसनीखेज कैच
Advertisement
12:35 IST, November 14th 2024