Published 23:20 IST, November 13th 2024
IND v SA: सेंचुरियन के मैदान पर अजीबो गरीब घटना, अचानक क्यों रोका गया मैच? वजह जान पकड़ लेंगे सिर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे तीसरे t20 मुकाबले को अचानक बीच में रोकना पड़ा, हालांकि कुछ देर बाद मैच को फिर शुरू किया गया।
Advertisement
IND v SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में तिलक वर्मा नाम का तूफान आया है। 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने ऐसी विस्फोटक बल्लेबाजी की है कि साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के धागे खोल दिए।
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 51 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों के दम पर शतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहला शतक है। 170 के स्ट्राइक रेट से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए तिलक ने भारत को 219 रन के विशाल स्कोर पर पहुंचाया है। सेंचुरियन में तिलक की तूफानी सेंचुरी के अलावा एक अजीबो गरीब चीज भी देखने को मिली है। जो शायद आपने बहुत कम या फिर हो सकता है कि कभी देखी ही न हो।
Advertisement
अचानक क्यों रोका गया मैच?
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन का विशाल स्कोर बनाया। जब खेल रोका गया तब साउथ अफ्रीका की पारी का एक ओवर हो चुका था। आपको बता दें कि एक ओवर के बाद मैदान पर उड़ने वाली चींटियों ने हमला कर दिया। चींटियां खिलाड़ियों के ऊपर चढ़ गईं। खिलाड़ियोें की सेफ्टी को देखते हुए अंपायर्स ने तुरंत खेल रोक दिया और सभी खिलाड़ियों को मैदान के बाहर भेज दिया।
Advertisement
बाद में ग्राउंड्समैन को मोर्चा संभालना पड़ा। उन्हें भगाने की कोशिश की गई। उड़ने वाली चींटियां कहें या फिर कीड़े, उनमें से बहुत सारे पिच पर मर गए, जिन्हें ग्राउंड्समैन्स ने मशीन का इस्तेमाल करके हटाया। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले बहुत कम ऐसा देखने को मिला है कि ऐसे उड़ने वाले कीड़ों की वजह से मैच को रोका गया हो।
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: अब पछताए होत क्या जब... कश्मीर पर जहर उगलने वाला PAK खिलाड़ी भारत से गिड़गिड़ाया
Advertisement
23:20 IST, November 13th 2024