Published 11:05 IST, July 11th 2024
BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, भारत के मुकाबले यहां कराने की मांग
Champions Trophy 2025: बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि टीम इंडिया अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी।
Advertisement
Team India Champions Trophy: क्रिकेट से जुड़ी एक खबर बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि टीम इंडिया अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी से ये गुहार लगाएगी कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान की जगह दुबई या श्रीलंका में करवाई जाए।
हाल ही में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया अब अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गई है। मेगा इवेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है जहां भारत ने पिछले कई सालों से क्रिकेट नहीं खेला है। दोनों देशों के बीच रिश्ते को देखते हुए इस बात का अनुमान पहले से लगाया जा रहा था कि रोहित एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी अपने बयान में कहा था कि जब तक सरकार की तरफ से अनुमति नहीं मिलती भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।
Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया
बीसीसीआई के सूत्रों ने एएनआई से कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैचों की मेजबानी करने के लिए कहेगा। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद होने जा रहा है। 2017 में इंग्लैंड में आखिरी बार ये टूर्नामेंट खेला गया था तब शहबाज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही थी। पाक ने फाइनल में भारत को हराया था।
10:49 IST, July 11th 2024