Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:14 IST, December 18th 2024

फॉलो ऑन बचाने के बाद कोहली-गंभीर ने मनाया जश्न तो हुई आलोचना, किसने क्या कहा?

फॉलो ऑन बचाने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों के जश्न पर मौजूदा और पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने हैरानी जताई है।

Akash Deep fist bumps with batting partner Jasprit Bumrah during play on day four of the third cricket test between India and Australia at the Gabba in Brisbane | Image: AP Photo

आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन फॉलोआन बचाने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों के जश्न पर मौजूदा और पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने हैरानी जताई है । आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया ।

आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने फॉक्स क्रिकेट से कहा ,‘‘ हमने खेल के बाद इस पर बात की और हम उनके जश्न से हैरान थे , खासकर मैच में हमारे प्रदर्शन को देखते हुए । हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मैच में अपनी स्थिति को लेकर वह संतुष्ट थे ।’’ पूर्व क्रिकेटर ब्राड हाडिन ने कहा ,‘‘ मैं यह देखकर हैरान रह गया । उन्होंने फॉलोआन ही बचाया था और मैच में काफी कुछ होना बाकी था ।’’

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा ,‘‘ मुझे याद है कि 2005 में इंग्लैंड ने भी ऐसा ही कहा था जब हम ड्रॉ के लिये खेल रहे थे और हमने थोड़ी खुशी जताई थी ।’’ आकाश दीप ने चौथे दिन चौका लगाकर जैसे ही फॉलोआन का आंकड़ा पार किया , भारतीय ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली अपनी प्रसन्नता छिपा नहीं सके ।

Updated 14:14 IST, December 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.