Published 17:37 IST, December 1st 2024
PM XI v IND: रोहित की टोली ने ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर 11 को हराया, जीत पर मिली खास ट्रॉफी
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए पिंक बॉल अभ्यास मैच में प्राइम मिनिस्टर 11 टीम को हरा दिया है।
- खेल
- 3 min read
PM XI v IND: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्राइम मिनिस्टर 11 (PM XI) के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार जीत हासिल की है।
रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने रविवार, 1 दिसंबर को कैनबरा (Canberra) के मनुका ओवल में खेले गए पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच (Pink Ball Practice Match) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की प्राइम मिनिस्टर 11 (PM XI) टीम को 6 विकेट से हराया है। भारतीय टीम (Indian Team) को इस जीत पर खास ट्रॉफी मिली है।
भारत को ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर 11 (PM XI) पर शानदार जीत के बाद खास ट्रॉफी मिली है। आमतौर पर सीरीज जीत पर टीमों को एक जैसी ट्रॉफी ही दी जाती है, लेकिन भारत (India) को इस मैच में जीत के बाद जो ट्रॉफी मिली है, वो कुछ हटकर है। सोशल माीडिया पर वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि ये ट्रॉफी ताज जैसी दिख रही है। बीच में तलवार जैसी तीखी नोंक है और बाउंड्री पर अलग-अलग शॉट में खिलाड़ियों के छोटे-छोटे स्टैय्चू हैं।
हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन
युवा भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने इस पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर 11 टीम बेदम दिखी। 22 साल के हर्षित ने 6 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसके दम पर भारत ने प्राइम मिनिस्टर 11 को 250 से भी कम स्कोर पर ढेर कर दिया। हर्षित के अलावा आकाशदीप ने 2, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।
मैच का लेखा-जोखा
भारत (India) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और जैक एडवर्ड्स की कप्तानी वाली प्राइम मिनिस्टर 11 टीम को 43.2 ओवर में 240 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 42.5 ओवर में 241 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया, लेकिन चूंकि ये अभ्यास मैच था और 46-46 ओवर का मैच था तो भारत के जीतने के बाद भी PM XI टीम गेंदबाजी करती रही। 46 ओवर पूरे करवाए गए, जिसमें भारत ने 5 विकेट पर 257 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- सरफराज खान की विकेटकीपिंग पर रोहित को आया गुस्सा, गेंद छोड़ी तो मार दिया घूंसा; VIDEO वायरल
Updated 18:00 IST, December 1st 2024