Published 10:09 IST, June 30th 2024
Virat Kohli: अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों... कोहली ने लिया संन्यास, नम आंखों से बोल दी दिल की बात
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद T20I से संन्यास लेकर अपने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया।
- खेल
- 2 min read
Virat Kohli T20 Retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लेकर अपने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में किंग कोहली ने बल्ले से गदर मचाया और मुश्किल हालात में बैटिंग करते हुए 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। करोड़ों भारतीय फैंस टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न मनाना शुरू ही किए थे कि विराट ने T20I से रिटायरमेंट लेने की बात कर सबको हैरान कर दिया। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान ने इस फैसले के पीछे की जो वजह बताई है उसके बारे में जानकर उनके प्रति फैंस की इज्जत और बढ़ जाएगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले तक विराट कोहली का बल्ला खामोश था। वो उस लय में नहीं दिख रहे थे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने उनपर भरोसा जताया और मीडिया से बातचीत के दौरान भी कहा कि कोहली एक क्लास प्लेयर हैं और हमें उनकी फॉर्म की बिल्कुल चिंता नहीं है। फाइनल में जब टीम इंडिया मुसीबत में थी तब विराट कोहली ने एक बार फिर वही काम किया जो वो सालों से करते आए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलने के चलते विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विराट कोहली ने क्या कहा?
'मैन ऑफ द मैच' बनने के बाद विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए कहा कि यह वही है जो हम हासिल करना चाहते थे। भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था।' हम उस कप को उठाना चाहते थे। हम अगर ये मैच हार भी जाते फिर भी मैं ये घोषणा करने वाला था।
विराट कोहली ने आगे कहा, ''अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने और चमत्कार करने का समय आ गया है जैसा कि हमने उन्हें आईपीएल में करते देखा है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे झंडा ऊंचा रखेंगे और इस टीम को यहां से आगे ले जाएंगे।''
विराट कोहली के नाम अद्भुत रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में शानदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने दो बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। किंग कोहली T20I में सबसे ज्यादा बार 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 16 बार ये कारनामा किया है।
इसे भी पढ़ें: यूं ही नहीं रोहित ने वर्ल्ड कप जीत बारबाडोस में गाड़ा भारत का झंडा, वजह जान हर भारतीय को होगा गर्व
Updated 10:09 IST, June 30th 2024