Download the all-new Republic app:

Published 19:20 IST, June 7th 2024

अमेरिका के आगे नहीं चला बस तो नापाक हरकत पर उतर आए पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ, लगे गंभीर आरोप

अमेरिका से हार के बाद पाकिस्तान की वैसे ही इतनी थू-थू हो रही है कि अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की एक नापाक हरकत के बारे में जानकारी आई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
अमेरिकी क्रिकेटर ने हारिस रऊफ पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप | Image: AP
Advertisement

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान (Pakistan) को अमेरिका (America) के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के लाख जोर लगाने के बावजूद अमेरिका ने उसे हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान की दुनियाभर में थू-थू हो रही है, लेकिन सबसे ज्यादा बदनाम पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने मैच में एक औछी हरकत की है। 

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच गुरुवार, 6 जून को डलास में T20 वर्ल्ड कप मैच खेला गया, जिसमें अमेरिका के आगे बस नहीं चला तो पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ नापाक हरकत पर उतर आए। रऊफ पर गंभीर आरोप लगे हैं। अमेरिकी गेंदबाज रस्टी थेरोन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर T20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी यानि बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है। 

Advertisement

रऊफ पर आरोप लगाते हुए ICC से भी सवाल

38 वर्षीय थेरोन अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि रऊफ ने दो ओवर पुरानी गेंद पर नाखून लगाए, जिससे उन्हें रिवर्स स्विंग मिलने लगी। पहले साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके थेरोन ने इस कथित घटना पर आंख मूंदने के लिए ICC को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा-

Advertisement

ICC, क्या हम ये दिखावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने नई बदली गई गेंद को खरोचा नहीं है। दो ओवर के बाद ही गेंद को रिवर्स स्विंग कैसे मिलने लगी। आप साफ देख सकते हैं कि हारिस रऊफ ने गेंद पर नाखून लगाया है।

बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर 2024 T20 वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर किया है। रऊफ मैच में महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन दिए। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने हैंग कर दिया पाकिस्तान का सिस्टम, अमेरिका को जिताया; भारत का भी लिया बदला

19:12 IST, June 7th 2024