Published 21:21 IST, May 29th 2024
वो 2 खिलाड़ी, जिन्होंने खेला हर T20 World Cup; न कोहली, न वॉर्नर… फिर कौन?
अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप का नौंवा ए़डिशन होने वाला है। क्या आप जानते हैं अब तक किसने सबसे ज्यादा बार T20 वर्ल्ड कप खेला है।
Advertisement
T20 World Cup 2024: क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के आगाज में अब बस चंद दिन बचे हैं। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। 1 जून को सह मेजबान अमेरिका और उसके पड़ोसी कनाडा के बीच मुकाबले के साथ 2024 T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम भी 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना T20 वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी। इसको लेकर टीम इंडिया ने अपना अभ्यास शुरू दिया है। भारत पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन 13 साल लंबे वर्ल्ड कप सूखे को खत्म नहीं कर पाया था, क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब भारत का फोकस T20 वर्ल्ड कप जीतने पर है, जिसका इतिहास 17 साल पुराना है। इन 17 सालों में 8 T20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं और इस दौरान कई खिलाड़ी आए और कई खिलाड़ी गए, लेकिन 2 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हर एक T20 वर्ल्ड कप खेला है।
Advertisement
2 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 2007 में शुरू हुए T20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में शामिल हुए हैं। आप ये सोच रहे होंगे कि ये खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और डेविड वॉर्नर (David Warner) होंगे, क्योंकि यही दो खिलाड़ी पुराने हैं और लगातार अपनी-अपनी नेशनल टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप गलत हैं। इन 2 खिलाड़ियों में न तो भारत के कोहली शामिल हैं और न ही ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर। तो फिर ये 2 खिलाड़ी कौन हैं, आइए आपको बताते हैं।
इन 2 खिलाड़ियों ने खेला हर T20 वर्ल्ड कप
Advertisement
जिन दो खिलाड़ियों ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का हर एडिशन खेला है, उनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) शामिल हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के इन दो दिग्गजों ने 2007 से लेकर अब तक हर T20 वर्ल्ड कप खेला है और अब 2024 T20 वर्ल्ड भी खेलने वाले हैं। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट में रोहित शर्मा जहां टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे तो वहीं शाकिब बतौर खिलाड़ी खेलेंगे। रोहित और शाकिब, दोनों नौंवी बार T20 वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं।
T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलना वाला खिलाड़ी
Advertisement
बता दें कि रोहित 2007 में T20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में पहला T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इसके बाद से रोहित हर T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। T20 वर्ल्ड कप में मैचों की बात करें तो रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 मैच खेले हैं, जबकि बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 36 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान ने 35 और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 34 मैच खेले हैं।
Advertisement
21:19 IST, May 29th 2024