Download the all-new Republic app:

Published 21:02 IST, June 20th 2024

AFG vs IND: सुपर 8 मैच में काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रही भारतीय टीम? जान लीजिए वजह

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है।

Follow: Google News Icon
  • share
अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मैच में काली पट्टी बांधकर खेल रही टीम इंडिया | Image: BCCI
Advertisement

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज अफगानिस्तान के खिलाफ 2024 T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 का अपना पहला मैच खेल रही है। बारबाडोस में हो रहे इस मैच में टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर खेल रही है, इसके पीछे क्या वजह है? आइए आपको बताते हैं।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है और भारत ने अपने टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को गंवा दिया है। खैर हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय खिलाड़ी आज के मैच में बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं। दरअसल इसकी वजह पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन का निधन है। 

Advertisement

भारतीय खिलाड़ी पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन (David Johnson) के सम्मान में अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेले जा रहे सुपर 8 मैच में बाजू पर काली पट्टी बांध कर खेल रहे हैं। 

बालकनी से गिर कर निधन

Advertisement

भारत के लिए 1996 में दो टेस्ट खेलने वाले 52 वर्षीय जॉनसन का बेंगलुरु में गुरुवार को अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर निधन हो गया। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या यह आत्महत्या का मामला था। भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने केनसिंग्टन ओवल में मैच शुरू होने से तुंरत पहले सूचित किया कि टीम इंडिया पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेलेगी। 

ये भी पढ़ें- AFG v IND: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने बदला प्लान, प्लेइंग-11 में किया बड़ा बदलाव; क्योंकि…

Advertisement

20:48 IST, June 20th 2024