Download the all-new Republic app:

Published 23:12 IST, June 20th 2024

AFG vs IND: मुझे 7 से 15 ओवर… अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी के बाद सूर्य ने बताई दिल की बात

भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मैच में तूफानी अर्धशतक के बाद अपने खेल के बारे में बात की।

Follow: Google News Icon
  • share
अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी फिफ्टी के बाद सूर्यकुमार ने बताई दिल की बात | Image: AP
Advertisement

T20 World Cup 2024: भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) सातवें से 15वें ओवर के बीच बल्लेबाजी करने की अपनी भूमिका का आनंद लेते हैं, जब फील्डर मैदान में फैले होते हैं और विपक्षी गेंदबाज रन गति पर अंकुश लगाकर वापसी करने की कोशिश करते हैं।

दुनिया के नंबर एक T20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और मैदान में चारों तरफ शॉट लगाकर 28 गेंदों पर 53 रन की तूफानी फिफ्टी जड़ी, जिसकी बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया।  

Advertisement

सूर्यकुमार ने पारी के ब्रेक के दौरान भारत में T20 वर्ल्ड कप के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा- 

मैंने यही अभ्यास किया है, मुझे सात से 15 ओवर के बीच बल्लेबाजी करना पसंद है, क्योंकि ये सबसे मुश्किल चरण होता है, जब विपक्षी गेंदबाज चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं। मुझे उस चरण में जिम्मेदारी लेना पसंद है, मैं इसका आनंद लेता हूं।

Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 43 रन जोड़कर टीम को कुछ हद तक संभाला, लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) के दोहरे झटकों ने भारत का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन कर दिया। सूर्यकुमार ने कहा- 

जब कोहली आउट हुए तो मैं तैयार हो गया। मैंने बस अपने खेल और अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा किया। मैंने रोहित शर्मा के साथ बहुत क्रिकेट खेला है और अब उनकी कप्तानी में, वो मेरे खेल को समझते हैं। वो मेरा खेल जानते हैं, इसलिए वो आराम से बैठकर इसका आनंद लेते हैं। 

Advertisement

खबर लिखे जाने तक भारत ने अफगानिस्तान के 101 रन पर 5 विकेट चटका दिए थे और अफगानिस्तान को 30 गेंदों पर 81 रन चाहिए थे। 

ये भी पढ़ें- अमेरिका को हल्के में ले रहा था साउथ अफ्रीका, लेकिन रोहित के जूनियर ने ठिकाने लगा दिए होश

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

23:12 IST, June 20th 2024