Download the all-new Republic app:

Published 18:20 IST, June 20th 2024

अमेरिका को हल्के में ले रहा था साउथ अफ्रीका, लेकिन रोहित के जूनियर ने ठिकाने लगा दिए होश

अमेरिका ने T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। रोहित के स्कूल जूनियर ने साउथ अफ्रीका के होश उड़ा दिए।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
रोहित के स्कूल जूनियर ने उड़ाए साउथ अफ्रीका के होश | Image: X
Advertisement

T20 World Cup 2024: मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की टीम धूम मचा रही है। मेजबान अमेरिका (USA) ने पहले पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर बड़ा उलटफेर किया और अब साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दमदार क्रिकेट खेला है। साउथ अफ्रीका अमेरिका को हल्के में ले रहा था, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जूनियर ने उसके होश ठिकाने लगा दिए।

अमेरिका (USA) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच बुधवार 19 जून को एंटीगुआ में T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 का पहला मैच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। अमेरिका (USA) ने एक बार फिर क्रिकेट पंडितों की भविष्यवाणी को फेल किया। जो कह रहे थे कि ये मैच एकतरफा होगा, अमेरिकी खिलाड़ियों ने उन्हें दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। खासतौर पर रोहित के जूनियर ने सबको चौंकाया। 

Advertisement

हाईस्कोरिंग मैच में चमके हरमीत

अमेरिकी गेंदबाज मैच में काफी खर्चीले साबित हुए और साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 194 रन बना डाले। 195 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी अमेरिकी टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली। आरोन जोन्स (Aaron Jones) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जैसे स्टार बल्लेबाज आउट होने के बाद एंड्रीज गूस (Andries Gous) और हरमीत सिंह (Harmeet Singh) ने मोर्चा संभाला और अमेरिका को न केवल मैच में वापसी कराई, बल्कि लगभग जीत भी पक्की कर दी। दरअसल अमेरिका को आखिरी 18 गेंदों पर जीत के लिए 50 रन चाहिए थे और गूस और हरमीत ने 18वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्कों के दम पर 22 रन बटोर लिए और इस तरह 12 गेंदों पर 28 रन रह गए, लेकिन अंत में साउथ अफ्रीका ने मैच जीतकर खुद को बड़े उलटफेर का शिकार होने से बचा लिया। हरमीत 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए, अगर वो क्रीज पर बने रहते तो शायद अमेरिका जीत जाता, क्योंकि वो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। 

Advertisement

मैच में हरमीत सिंह ने बल्ले के साथ तूफानी पारी खेली। 31 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज हरमीत ने 22 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 38 रन बनाए। इतना नहीं उन्होंने इस पहले घातक गेंदबाजी भी की। हरमीत ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। दरअसल हरमीत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के स्कूल में पढ़े हैं। अमेरिका के बाएं हाथ के ऑलराउंडर हरमीत सिंह भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं, जो 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। 

स्कूल में हरमीत के सीनियर रहे रोहित

Advertisement

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के बोरीवली के स्वामी विवेकानंद स्कूल से की है, हालांकि उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा आवर लेडी ऑफ वेलंकन्नी हाई स्कूल से की, लेकिन क्रिकेट में शानदार होने के चलते उन्हें स्वामी विवेकानंद स्कूल में पढ़ने का मौका मिला और हरमीत सिंह भी यहीं से पढ़े हैं। हरमीत रोहित के साथ खेल चुके हैं। रोहित स्कूल में हरमीत के सीनियर रहे हैं, जिन्हें बोरीवली के स्वामी विवेकानंद स्कूल में दिनेश लाड कोचिंग देते थे। दोनों ने स्कूल को क्रिकेट के नक्शे पर लाने में मदद की है। रोहित भारत के लिए खेलने वाले स्कूल के पहले छात्र बने, जबकि हरमीत ने पहली बार गाइल्स और हैरिस शील्ड इंटर-स्कूल टूर्नामेंट जीता। 

IPL खेल चुके हैं हरमीत सिंह

Advertisement

बता दें कि 2009 में मुंबई और हिमाचल के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में हरमीत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। वो भारत में मुंबई और त्रिपुरा के लिए घरेलू क्रिकेट खेले हैं। इतना ही नहीं वो 2013 IPL में राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रहे थे। 2021 में वो अमेरिका चले गए थे और यहां नागरिकता मिलने के बाद उन्हें अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने का मौका मिला। मार्च 2024 में कनाडा के खिलाफ T20 सीरीज के लिए उन्हें अमेरिकी टीम में चुना गया। हरमीत सिंह ने 7 अप्रैल 2024 को कनाडा के खिलाफ अपना T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें- यूं ही नेपाल को नहीं मिल रही तारीफें, World Cup नहीं सिर्फ दिल जीतकर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत; VIDEO

18:10 IST, June 20th 2024