Published 20:03 IST, June 14th 2024
T20 WC: हलक में फंसी टीम की जान तो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे पाकिस्तानी? यहां देखें
T20 वर्ल्ड कप में आज अमेरिका और आयरलैंड के बीच अहम मैच खेला जाना है। इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे हैं, ये देखिए।
Advertisement
T20 World Cup 2024: भारत (India) के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) की T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इस वक्त काफी खराब स्थिति है। पाकिस्तान (Pakistan) इतना मजबूर है कि वो खुद अपने दम पर कुछ भी नहीं कर सकता। पिछले कुछ टूर्नामेंट की तरह पाकिस्तान इस बार भी दूसरी टीमों पर निर्भर है।
अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की जान हलक में फंसी है और आज अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला पाकिस्तान की तकदीर लिखेगा। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट फैंस इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे हैं, इसको लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी सामने आई है।
Advertisement
अंपायर केटलबोरो ने किया दावा
दरअसल सोशल मीडिया पर ICC अंपायर और मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग कर रहे रिचर्ड केटलबोरो ने दावा किया है कि पाकिस्तानी फैंस आज इंटरनेट पर सबसे ज्यादा फ्लोरिडा के मौसम के बारे में सर्च कर रहे हैं। केटलबोरो ने सोशल मीडिया पर फ्लोरिडा में बारिश का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
Advertisement
फ्लोरिडा मौसम। आज पाकिस्तानी फैंस की ओर से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड। मौसम बहुत अच्छा नहीं लग रहा है।
अमेरिका और आयरलैंड के बीच आज फ्लोरिडा में मैच होना है, जो पाकिस्तान के लिए बहुत मायने रखता है, लेकिन बात ये है कि फ्लोरिडा में इस वक्त मौसम बेहद खराब है। यहां पिछले कुछ दिनों में हालात काफी खराब हैं, क्योंकि भारी बारिश से फ्लोरिडा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश के कारण सड़कें पानी से सराबोर हो गई हैं, जिससे यातायात पर भी असर पड़ा है। अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच में भी बारिश के खलल की संभावना है। ऐसे में पाकिस्तान के फैंस इंटरनेट पर आज सबसे ज्यादा फ्लोरिडा के मौसम को लेकर सर्च कर रहे हैं। ऐसे दावे किए जा रहे हैं।
Advertisement
अमेरिका और आयरलैंड के बीच आज फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में T20 वर्ल्ड कप मैच खेला जाना है और मैच से पहले सोशल मीडिया पर लगातार स्टेडियम की तस्वीरें सामने आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- USA v IRE: अमेरिका को बिना खेले मिलेगा सुपर 8 का टिकट, Pakistan जीतकर भी हो जाएगा बाहर; समझें समीकरण
Advertisement
20:02 IST, June 14th 2024