Published 17:09 IST, June 7th 2024
IMF कर्जे के लिए अमेरिका से हार गया Pakistan, मशहूर पाकिस्तानी लेखक अनवर मकसूद का बड़ा खुलासा; VIDEO
पाकिस्तान की इस समय पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है। T20 वर्ल्ड कप में अमेरिका से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान का जमकर मजाक बनाया जा रहा है।
Advertisement
T20 World Cup 2024: अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) की मेजबानी में खेले जा रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) पहला बड़ा उलटफेर हो गया है। मेजबान अमेरिका ने दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट में एक बार के T20 वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाई है।
अमेरिका ने गुरुवार को डलास में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की। मुकाबला इतना कांटे का हुआ कि मैच सुपर ओवर में पहुंचा, जिसमें अमेरिका ने पाकिस्तान को 5 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करके ग्रुप ए में पहले स्थान पर कब्जा किया।
Advertisement
गुस्से में पाकिस्तान क्रिकेट फैंस
हमेशा की तरह अपनी परंपरा को फॉलो करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट फैंस पाकिस्तान की अमेरिका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद अपनी टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। पाकिस्तान फैंस गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। पाकिस्तानी फैंस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो अपनी टीम का मजाक बना रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के मशहूर लेखक और टीवी प्रेजेंटर अनवर मकसूद का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पाकिस्तान टीम पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।
Advertisement
IMF का कर्जा नहीं मिला, इसलिए हारा पाकिस्तान
मशहूर पाकिस्तानी लेखक अनवर मकसूद ने पाकिस्तान की हार पर एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान अमेरिका से मजबूरी में हारा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में वो कह रहे हैं-
Advertisement
ये मजबूरी में हारा है पाकिस्तान, IMF का कर्जा मिलना है अभी, अब तक नहीं मिला है कर्जा। शायद ये भी शर्त होगी कि अमेरिका से हारो तभी पैसे देंगे।
इस वीडियो में एक शख्स अनवर मकसूद से 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले T20 वर्ल्ड कप मैच के बारे में भी पूछता है। उनसे पूछा गया कि भारत-पाक मैच में क्या होगा, जिसके जवाब में अनवर मकसूद कहते हैं-
Advertisement
जिन पाकिस्तानियों ने टिकट खरीदे हुए हैं, मुझे लगता है कि आज या कल में बेच देंगे कि ले लो भाई।
दरअसल IMF यानि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष संयुक्त राष्ट्र की एक प्रमुख वित्तीय एजेंसी है और एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था है, जिसका मुख्यालय अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में है, जिसमें 190 देश शामिल हैं। IMF अपने सभी 190 सदस्य देशों के लिए सतत विकास और समृद्धि प्राप्त करने के लिए काम करता है। पाकिस्तान भी IMF का हिस्सा है। अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) आर्थिक रूप से कंगाल पाकिस्तान को भी लोन देता है, लेकिन अब तक उसे IMF की तरफ से लोन नहीं मिला है।
पाकिस्तान की दुनियाभर में थू-थू
बता दें कि T20 World Cup में अमेरिका जैसी टीम, जो पहली बार ICC का कोई बड़ा इवेंट खेल रही है, से हार के बाद पाकिस्तान की दुनियाभर में थू-थू हो रही है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) उनके पास वर्ल्ड के सबसे घातक तेज गेंदबाज और बेहतर बल्लेबाजी होने के दावे करता है, लेकिन अमेरिका से हार ने उसके होश ठिकाने ला दिए हैं। भारत से भिड़ने की सोच रहा पाकिस्तान अमेरिका के सामने औंधे मुंह गिरा है और सोचिए भारत के सामने उसका क्या होगा।
17:00 IST, June 7th 2024