पब्लिश्ड 17:03 IST, June 2nd 2024
क्रिकेट से अंजान, लेकिन कोहली से फोटो खिंचाने को बेताब दिखा अमेरिकी पुलिसकर्मी; क्योंकि बच्चे...
अमेरिका में सिर्फ भारतीय ही नहीं गौरे भी विराट कोहली के दीवाने हैं और ये बात एक अमेरिकी पुलिसकर्मी के कोहली के साथ फोटो खिंचवाने के जुनून ने साबित कर दी है।
- खेल
- 3 min read
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अमेरिका (USA) में धमाल मचाने को तैयार है। 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में मेजबान अमेरिका (USA) ने पड़ोसी कनाडा (Canada) को हराया है।
क्रिकेट के इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ करेगी, लेकिन इससे पहले भारत ने 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने 60 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County Cricket Stadium) में हुआ ये मैच नहीं खेले, क्योंकि वो कुछ समय पहले ही न्यूयॉर्क (New York) पहुंचे थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया, हालांकि कोहली (Kohli) इस अभ्यास मैच के दौरान स्टेडियम में टीम के साथ मौजूद रहे। वो पूरी टाइट सिक्योरिटी के साथ स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान स्टेडियम में उनके फैंस की भरमार देखने को मिली। भारी तादाद में फैंस कोहली को देखने पहुंचे। ये तो रही फैंस की बात, एक अमेरिकी पुलिसकर्मी भी कोहली के साथ फोटो खिंचाने को बेताब दिखा।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक T20 वर्ल्ड कप ब्रॉडकास्टर इस पूरे वाक्या के बारे में बता रहा है। ब्रॉडकास्टर के मुताबिक न्यूयॉर्क पुलिस का एक अधिकारी T20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक कैमरामैन से विराट कोहली के बारे में पूछ रहा था। दरअसल वो क्रिकेट से पूरी तरह अंजान था, लेकिन उसे कोहली का नाम याद था और वो विराट कोहली के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था। ब्रॉडकास्टर के मुताबिक इस पुलिसकर्मी ने बताया कि घर पर उसके बच्चे कोहली की ही बाते करते रहते हैं, इसलिए वो कोहली के साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं।
इससे साफ है कि विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े चेहरे हैं। कोहली एक ग्लोबल ब्रांड हैं और अमेरिका जैसे देश जहां क्रिकेट को लेकर अभी इतनी जागरुकता नहीं है। लोग अच्छे से क्रिकेट को नहीं जानते, वहां बस बेसबॉल ही मशहूर है, लेकिन वहां भी कोहली (Kohli) का नाम फेमस है और जैसे ये अमेरिकी पुलिसकर्मी कोहली से फोटो खिंचवाने को लेकर उत्साहित था, उससे ये बात और पुख्ता होती है कि अगर ग्लोबल लेवल पर क्रिकेट को प्रमोट करना है तो कोहली से बड़ा कोई और चेहरा नहीं है।
ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे गरीब वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड को संजीवनी देगा T20 World Cup, होगी छप्पर फाड़ कमाई
अपडेटेड 17:41 IST, June 2nd 2024