Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:26 IST, June 3rd 2024

NAM vs OMA: नामीबिया के गेंदबाज ने मचाई तबाही, 49 सालों में पहली बार हुआ ये कारनामा

NAM vs OMA: नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने वो कारनामा कर दिया जो इससे पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।

Reported by: Ritesh Kumar
नामीबिया बनाम ओमान | Image: X

T20 World Cup 2024 NAM vs OMA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मैच में नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने वो कारनामा कर दिया जो इससे पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। ओमान के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए मैच में ट्रम्पेलमैन ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मैच शुरू होते ही कोहराम मचा दिया। उन्होंने मैच की पहली दो गेंदों पर ही दो लगातार विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले ओवर में ही उनके स्टार फास्ट बॉलर रुबेन ट्रम्पेलमैन ने ओमान के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर अपनी टीम को ड्रीम शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहली गेंद पर ओमान के ओपनर कश्यप को आउट किया और फिर अगली गेंद पर आकिब इलियास को पवेलियन भेजकर सनसनी मचा दी।

नामीबिया के गेंदबाज ने रचा इतिहास

ओमान के खिलाफ मैच में रुबेन ट्रम्पेलमैन ने पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि वो वर्ल्ड कप में इससे पहले भी ये कारनामा कर चुके हैं। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में पहली गेंद पर विकेट चटकाया था रुबेन ट्रम्पेलमैन दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में (ODI + T20I) दो बार अपनी पहली गेंद पर विकेट हासिल की हो। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम सिर्फ 109 रनों पर ढेर हो गई। नामीबिया की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रम्पेलमैन ने अपने 4 ओवर में महज 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 

रोमांचक मैच में नामीबिया ने ओमान को हराया

नामीबिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 5 रनों की जरूरत थी, लेकिन ये 5 रन बनाने में उनके पसीने छूट गए। ओमान के गेंदबाज मेहरान खान ने इस ओवर में दो विकेट चटका दिए और बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। बल्लेबाज ने गेंद मिस तो किया लेकिन ओमान के विकेट कीपर ने बड़ी गलती कर दी। गेंद विकेट कीपर से ज्यादा दूर नहीं गई थी लेकिन वो रन आउट करने में भी असफल रहे और नामीबिया ने एक रन भागकर जैसे-तैसे मैच टाई करा दिया।

इसके बाद सुपर ओवर में नामीबिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वीजे ने शानदार बैटिंग कर टीम को 21 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में ओमान की टीम सिर्फ 10 रन बना सकी और एक जीती हुई बाजी गंवा बैठी।  
 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक-पंत की जगह पक्की मगर रोहित के लिए ये सबसे बड़ी सिरदर्दी, प्लेइंग XI में होगा बड़ा बदलाव?


 

Updated 10:00 IST, June 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.