पब्लिश्ड 15:54 IST, June 11th 2024
अमेरिका में T20 World Cup, लेकिन धोनी इस देश में ले रहे मजे; पत्नी-बेटी संग ये PHOTO जमकर वायरल
टीम इंडिया इस वक्त अमेरिका में है, जहां T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान धोनी फैमिली के साथ फ्रांस में घूम रहे हैं।
- खेल
- 2 min read
T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय अमेरिका में है। अमेरिका (America) वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ मिलकर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन कर रहा है। टीम इंडिया अपने सभी ग्रुप मैच अमेरिका में खेल रही है।
दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में हो रहा है, लेकिन पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) किसी दूसरे देश में वक्त बिता रहे हैं। धोनी (Dhoni) अपने परिवार के साथ काफी मजे ले रहे हैं। अपनी पत्नी साक्षी (Sakshi) और बेटी जिवा (Jiva) के साथ धोनी का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि धोनी फ्रांस (France) की सबसे मशहूर जगह एफिल टावर पर अपनी पत्नी साक्षी और जिवा के साथ खड़े हैं। दरअसल धोनी अपनी फैमिली के साथ सिटी ऑफ लाइट्स यानी पैरिस में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। उन्हें पिछले दिनों टेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक फ्रेंच ओपन के दौरान देखा गया था। इसी बीच अब उनके फैमिली टूर की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
कुछ तस्वीरें धोनी की पत्नी और बेटी की हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि दोनों किस तरह अनोखे अंदाज में एफिल टावर के साथ पोज देकर फोटो खिंचवा रही हैं। धोनी की बेटी जिवा काफी उत्साहित लग रही हैं। उन्होंने जिस तरह से फोटो खिंचवाई उसे देखकर लग रहा है कि उन्होंने एफिल टावर को सबसे ऊपर से छुआ है।
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका के न्यूयॉर्क में 12 जून, बुधवार को मेजबान अमेरिका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाली है। भारत ने पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को धूल चटाई थी। भारत ने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं और वो 4 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: न नो बॉल, न रिव्यू; फिर Bold होने पर बल्लेबाज को अंपायर ने क्यों नहीं दिया OUT? VIDEO
अपडेटेड 16:03 IST, June 11th 2024