Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:43 IST, October 5th 2024

T20 World Cup में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, कैसे और कहां LIVE देख सकते हैं महामुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच साल में दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत होने वाली है, लेकिन इस बार दोनों देशों की महिला टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी।

Reported by: DINESH BEDI
भारत पाकिस्तान मैच | Image: ICC/AP

ICC Women's T20 World Cup 2024: क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) को 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) से हार का सामना करना पड़ा है।

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली भारतीय टीम (Indian Team) शनिवार, 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से हार गई। वहीं दूसरी ओर भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ( Pakistan ) ने पहले मैच में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान (Pakistan) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 31 रन से हराया है। खैर पहले जो हुआ सो हुआ, लेकिन अब इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच टक्कर होने वाली है। 

Image
भारत-पाकिस्तान मैच

भारत-पाकिस्तान मुकाबला कब?

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) के बीच रविवार, 5 अक्टूबर को महामुकाबला होने वाला है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे ये मुकाबला होगा। अब आपको ये बता देते हैं कि आप भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच 2024 T20 वर्ल्ड कप मैच का LIVE प्रसारण कैसे और कहां देख सकते हैं। फैंस TV पर इसका LIVE प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, जबकि ऑनलाइन मैच देखने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार पर जा सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड 

दोनों टीमों के बीच T20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक खेले गए 7 मैचों में से 5 में जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी है। भारत-पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच आखिरी T20 विश्व कप मुकाबला 2023 में केप टाउन में खेला गया था, जहां भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। ओवरऑल रिकॉर्ड के मामले में भी भारतीय महिला टीम आगे है। 15 T20 मैचों में भारत ने 12 जीते हैं। 

भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) के बीच खेल के मैदान पर जब भी मुकाबला होता है तो वो सिर्फ एक खेल का मुकाबला नहीं, बल्कि भावनाओं की जंग बन जाता है। जब भी इन दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे के सामने होती हैं तो रोमांच चरम पर होता है। पूरी दुनिया की नजरें भारत-पाकिस्तान (IND v PAK) के मैच पर होती हैं। इस मैच को इतनी तवज्जो मिलती है, जितनी शायद ही किसी और चीज को मिलती हो। ऐसा होना स्वाभाविक भी है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान (IND v PAK) के मैच के वक्त पर मैदान तो खचाखच भरे ही होते हैं, लेकिन व्यूअरशिप के भी सारे रिकॉर्ड टूट जाते हैं। चाहे बात टीवी की हो या डिजिटिल प्लेटफॉर्म की। 

ये भी पढ़ें- BCCI का मास्टरप्लान, IPL में अब भारतीय खिलाड़ियों से महंगे नहीं बिकेंगे विदेशी खिलाड़ी, खरीदा तो…

Updated 09:09 IST, October 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.