Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:58 IST, October 12th 2024

IND v AUS: चोटों से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की नजरें बड़ी जीत पर

आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम महिला टी20 विश्व कप में रविवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में चोटों से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराना चाहेगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम | Image: BCCI

Cricket News: आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम महिला टी20 विश्व कप में रविवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में चोटों से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराकर अपना नेट रनरेट बेहतर करना चाहेगी।

श्रीलंका पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करके भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश की संभावना प्रबल कर ली है, हालांकि पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में छह अंक है और उसका नेट रनरेट प्लस 2.786 है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया है, जबकि बाकी स्थान के लिये भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दौड़ में है।

चोटों से चिंतित ऑस्ट्रेलिया

गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान को हराया, लेकिन कप्तान एलिसा हीली फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लगा बैठी और तेज गेंदबाज टायला व्लाएमिंक के कंधे की हड्डी खिसक गई। उनका आज स्कैन कराया जाएगा और रविवार के मुकाबले में उनका खेल पाना मुश्किल है।

भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराया जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसकी सबसे बड़ी जीत है। इससे भारत का रनरेट भी नेगेटिव से पॉजीटिव हो गया और अंतिम चार में पहुंचने की संभावना भी प्रबल हुई। इस जीत से भारत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। भारत के चार अंक है और उसे नॉकआउट में प्रवेश के लिए जीत की जरूरत है, क्योंकि न्यूजीलैंड को अभी एक मैच और खेलना है और वह छह अंक लेकर अंतिम चार में पहुंच सकता है।

नेट रन रेट पर अटकेगी बात!

ऐसे में बात नेट रनरेट पर जाएगी। भारत का नेट रनरेट इस समय प्लस 0.567 है, जबकि न्यूजीलैंड का माइनस 0.050 है। पाकिस्तान के तीन मैचों में दो अंक हैं। अगर वो आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है और भारत ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो सभी टीमों केा 4-4 अंक होंगे और तब भी नेट रनरेट पर बात आएगी, इसलिए भारतीय टीम को न सिर्फ जीतना है, बल्कि बड़े अंतर से भी जीतना है। 

ऑस्ट्रेलिया को हमेशा चुनौती दी

भारतीय टीम ने हमेशा ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दी है और अस्तित्व की इस लड़ाई में कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शीर्ष क्रम पर शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत ने रन बनाये हैं । इस मैदान पर भारत का यह पहला मैच है और यहां रन बनाना आसान नहीं है लिहाजा इन तीनों के अलावा जेमिमा रौड्रिग्स पर भी काफी दारोमदार होगा।

गेंदबाजों ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और वे इसे बरकरार रखना चाहेंगे। हीली अगर नहीं खेलती है तो आस्ट्रेलिया को नया कप्तान, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज तलाशना होगा । बेथ मूनी विकेटकीपिंग कर सकती है जबकि उपकप्तान ताहलिया मैकग्रा को कप्तानी सौंपी जा सकती है ।

एक नजर दोनों टीमों पर

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, डायलान हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, साजना सजीवन ।

आस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (कप्तान ), डार्सी ब्राउन, एश गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनू, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड, टायला व्लाएमिंग, जॉर्जिया वेयरहैम ।

ये भी पढ़ें- सिर पर टोपी, हाथ में डंडा... पुलिस की वर्दी में DSP मोहम्मद सिराज का पहला लुक आया सामने; PHOTO

Updated 13:58 IST, October 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.