पब्लिश्ड 02:39 IST, June 30th 2024
Happy Retirement: 'किंग' के बाद 'हिटमैन' भी... T20 में भारतीय टीम के लिए नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा
Happy Retirement: रोहित शर्मा ने T20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली की तरह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि यह विदा लेने का सही समय है।
- खेल
- 3 min read
Rohit Sharma Retirement: भारत ने T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया इतिहास रच दिया। टीम की इस जीत पर जहां करोड़ों भारतीय जश्न में डूब गए, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस थोड़ा मायूस भी हुए। विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दोनों दिग्गज बल्लेबाज अब T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
कप्तान रोहित शर्मा ने T20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली की तरह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि यह विदा लेने का सही समय है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा-
'यह मेरा भी आखिरी मैच था। विदा लेने का यह एकदम सही समय है। मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं यही चाहता था और यह हो गया। मैं अपने जीवन में इसके लिये बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हम जीत सके।'
रोहित ने T20 क्रिकेट में 159 मैच खेलकर 4,231 रन बनाये जिसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है। रोहित भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे। रोहित शर्मा 2022 T20 विश्व कप में भी कप्तान थे, जब भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था। इसके एक साल बाद 50 ओवरों के विश्व कप में रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई।
जज्बात पर काबू रखना मुश्किल- कोहली
विराट कोहली ने 59 गेंदों में 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी T20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने कहा- 'यह मेरा आखिरी T20 विश्व कप है। हम इसे जीतना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है। ईश्वर महान है, यह अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति थी। यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 मैच था।'
यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रारूप से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं, उन्होंने कहा- 'बिल्कुल, यह कोई राज नहीं था। अगर हम हार भी जाते तो भी मैं ऐसा ही करता। अब अगली पीढी को T20 क्रिकेट को आगे ले जाना होगा।' कोहली ने कहा- ‘हमारे लिये ICC टूर्नामेंट जीतने के लिये लंबा इंतजार था। रोहित शर्मा 9 टी20 विश्व कप खेल चुका हैं और मेरा छठा था। वह जीत के हकदार थे, जज्बात पर काबू रखना मुश्किल हो रहा है। यह शानदार दिन था और मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं।’
धोनी, युवराज ने दी टीम इंडिया को बधाई
भारत के पहले T20 विश्व चैम्पियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने T20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम की जमकर तारीफें की हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला T20 विश्व कप जीता था। धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'विश्व कप चैम्पियन 2024। मेरी दिल की धड़कनें तेज हो गई थी। देश में और दुनियाभर में सभी भारतीयों की ओर से विश्व कप घर लाने की बधाई।'
2011 वनडे विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह ने लिखा- ‘आखिर तुमने कर दिखाया। हार्दिक पंड्या तुम हीरो हो, जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में भारत को मैच में लौटाया। रोहित शर्मा के लिए बहुत खुश हूं। दबाव में शानदार कप्तान, कोहली, द्रविड़ और पूरी टीम को बधाई। सूर्या ने क्या कैच लपका।’
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'विराट' जीत के 'किंग कोहली' ने T20 से लिया संन्यास, ऐसा रहा 124 मैच का सफर
अपडेटेड 02:49 IST, June 30th 2024