Published 16:13 IST, June 18th 2024
27 गेंदें, 18 छक्के... T20 World Cup के बीच इस भारतीय ने मचाई भयंकर तबाही, जड़ा T20I का सबसे तेज शतक
T20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय मूल के एक खिलाड़ी ने ऐसी सनसनी मचाई है कि पूरी दुनिया हिला डाली है। इस खिलाड़ी ने T20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक जड़ा है।
- खेल
- 3 min read
T20 World Cup 2024: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का कारवां अब वेस्टइंडीज (West Indies) पहुंच चुका है, जहां टूर्नामेंट का सुपर-8 (Super 8) चरण खेला जाने वाला है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक्त T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के बीच एक भारतीय ने भयंकर तबाही मचाई है।
वेस्टइंडीज (West Indies) से हजारों मील दूल मिडल ईस्ट साइप्रस (Cyprus) में एक भारतीय मूल के खिलाड़ी ने बल्ले के साथ ऐसी तबाही मचाई है कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) का सबसे तेज शतक जड़ दिया है। ये खिलाड़ी कौन है और उसने कहां पर ये बड़ा कारनामा किया है, आइए आपको बताते हैं।
साहिल चौहान ने रचा इतिहास
T20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय मूल के एस्टोनियाई (Estonia) क्रिकेटर साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने धमाका किया है और वर्ल्ड क्रिकेट में धाक जमाई है। एस्टोनिया (Estonia) के साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने साइप्रस (Cyprus) के खिलाफ मुकाबले में बल्ले के साथ जबरदस्त कोहराम मचाया है और रिकॉर्डतोड़ पारी खेली है। 32 साल के साहिल ने 27 गेंदों पर 100 रन बनाए हैं और इसी के साथ वो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं साहिल ने T20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। साहिल ने साइप्रस के खिलाफ T20 मैच में 41 गेंदों पर 144 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 18 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। उनकी इस दमदार पारी के साथ एस्टोनिया ने साइप्रस पर शानदार जीत भी दर्ज की।
गेल, रोहित और मिलर सबको पछाड़ा
बता दें कि साहिल चौहान T20 इंटरनेशनल ही नहीं, बल्कि पूरे T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उनसे पहले इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम शामिल था। रोहित और मिलर ने 35 गेंदों पर शतक जड़ा था, हालांकि रोहित और मिलर से आगे भी दो खिलाड़ी जान निकोल लोफ्टी-ईटन और कुशल मल्ला हैं। लोफ्टी-ईटन ने 33, जबकि कुशल मल्ला ने 34 गेंदों पर T20I शतक लगाया था। वहीं T20 क्रिकेट की बात करें तो इसमें क्रिस गेल ने IPL में 30 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी, लेकिन साहिल चौहान ने सबको पछाड़ दिया है।
साहिल चौहान ने शतक जड़ने के लिए महज 27 गेंदें लीं और आप हैरानी होगी कि उन्होंने 18 गेंदों पर तो सिर्फ छक्के ही जड़े। साहिल ने इस तूफानी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी है। सोशल मीडिया पर उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
ये भी पढ़ें- क्या है बे कौन है तू...बांग्लादेशी बॉलर तंजीम हसन ने की रोहित से 'बदतमीजी', VIDEO वायरल
Updated 16:18 IST, June 18th 2024