पब्लिश्ड 12:41 IST, October 11th 2024
T20 World Cup के बीच इस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, टूर्नामेंट बीच में छोड़ घर लौटी
भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मौजूदा 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप के बीच बड़ा झटका लगा है। PAK की एक स्टार खिलाड़ी पिता के निधन के चलते घर लौटी गई है।
- खेल
- 4 min read
Cricket News: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में जारी महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup ) का रोमांच अब चरम पर है। टूर्नामेंट का नॉकआउट चरण शुरू होने वाला है और टीमें सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंचने के लिए दमखम लगा रही हैं।
अब तक कोई भी टीम आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है। सेमीफाइनल की दौड़ काफी दिलचस्प नजर आ रही है। एक जीत और एक हार बहुत कुछ तय कर सकती है। ऐसे में हर टीम अब कोई मुकाबला नहीं गंवाना चाहती है, लेकिन इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में पाकिस्तान ( Pakistan ) को बड़ा झटका लगा है।
2024 महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup 2024) के बीच पाकिस्तान ( Pakistan ) की एक स्टार खिलाड़ी पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है और वो टूर्नामेंट बीच में छोड़कर घर लौट गई है। ये खिलाड़ी कौन है और उसके साथ क्या हुआ है, आइए बताते हैं।
इस पाक खिलाड़ी के पिता का निधन
दरअसल T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team) की कप्तान और बॉलिंग ऑलराउंडर फातिम सना (Fatima Sana) के पिता का निधन हो गया है, इसलिए वो टूर्नामेंट को बीच में छोड़ कर पाकिस्तान ( Pakistan ) लौट आईं हैं।
22 वर्षीय फातिमा सना (Fatima Sana) को कल गुरुवार को पिता के निधन की खबर मिली, तब वो दुबई में पाकिस्तान टीम ( Pakistan Team) के साथ थीं। वो कल पहली फ्लाइट से ही दुबई से कराची चली गईं।
फातिम सना (Fatima Sana) का ऐसे अचानक T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बीच टीम को छोड़कर पाकिस्तान ( Pakistan ) के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि टूर्नामेंट इस समय काफी रोमांचक मोड़ पर है। सेमीफाइनल के टिकट के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। पाकिस्तान (Pakistan) भी कोशिश कर रहा है। फातिमा सना (Fatima Sana) पाकिस्तान (Pakistan) की कप्तान हैं। वो न सिर्फ एक अच्छी कप्तानी कर रही हैं, बल्कि बतौर खिलाड़ी भी उनका प्रदर्शन अच्छा है। फातिमा (Fatima) ने 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में अब तक खेले 2 मैचों में 4 विकेट के अलावा 43 रन भी बनाए हैं।
T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के ओपनिंग मैच में श्रीलंका पर पाकिस्तान ( Pakistan ) की शानदार जीत मे फातिमा (Fatima) का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। पाकिस्तानी कप्तान ने बल्ले के साथ 30 रन की शानदार पारी के अलावा 2 विकेट भी चटकाए थे। फातिमा के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया था।
PCB चीफ ने जताया दुख
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने एक बयान में फातिमा सना के पिता के निधन की खबर पर दुख जताया। वहीं पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट ने भी इस मुश्किल समय में सना को सहानुभूति दी है।
T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज पाकिस्तान ( Pakistan ) के सामने टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) की चुनौती है। पाकिस्तान (Pakistan) के लिए ये मैच करो या मरो वाला मैच है, क्योंकि इस मैच में हार के साथ उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी हद तक खत्म हो जाएंगी। कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) की जगह इस मैच में मुनीबा अली पाकिस्तान ( Pakistan ) की कमान संभालेंगी। दुबई में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK v AUS) के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
अपडेटेड 13:00 IST, October 11th 2024