पब्लिश्ड 20:06 IST, June 11th 2024
अमेरिका में T20 World Cup के दौरान BCCI सचिव जय शाह बना रहे बड़ा प्लान, बड़ी लीग में दिखाई दिलचस्पी
BCCI सचिव जय शाह इस वक्त T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका में है और यहां उन्होंने NFL मुख्यालय का दौरा किया है, जो एक बड़ा खेल संस्थान है।
- खेल
- 2 min read
T20 World Cup 2024: भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह भी इस वक्त अमेरिका में हैं और T20 World Cup का लुत्फ उठा रहे हैं। क्रिकेट के रोमांच के बीच जय शाह कुछ अलग करने की सोच रहा हैं और इसीलिए वो न्यूयॉर्क में नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के मुख्यालय पहुंचे।
BCCI ने जय शाह के NFL के इस दौरे के वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इस कदम का उद्देश्य ‘अंतरराष्ट्रीय खेल सहयोग को बढ़ावा देना’ है। BCCI ने एक ट्वीट में लिखा-
जब दुनिया की दो सबसे बड़ी खेल लीग एक हो गईं। BCCI सचिव जय शाह ने न्यूयॉर्क में एनएफएल मुख्यालय का दौरा किया और आयुक्त रोजर गुडेल और उनकी टीम से मुलाकात की। इस बैठक में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, नवीन विचारों का आदान-प्रदान करने और प्रशंसक को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
BCCI IPL का आयोजन करता है, जो प्रति मैच मूल्य के मामले में अमेरिका के NFL के बाद दुनिया की दूसरी सबसे अमीर खेल लीग बन गई है। साल 2008 में पहले सीजन के बाद से IPL और T20 क्रिकेट व्यापक स्तर बढ़ गया है। NFL दौरे के दौरान शाह ने गुडेल और उनकी टीम के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की। शाह ने गुडेल को BCCI के लोगो वाला ‘कस्टमाइज्ड’ (विशेष रूप से तैयार) हेलमेट और टीम इंडिया की जर्सी भेंट की। सहयोग के प्रतीक के रूप में शाह को बदले में एक NFL गेंद मिली।
BCCI के मुताबिक ये आदान-प्रदान दुनिया के दो सबसे लोकप्रिय खेलों, क्रिकेट और अमेरिकी फुटबॉल के बीच गहरे होते संबंधों और साझा दृष्टिकोण को रेखांकित करता है।
अपडेटेड 20:40 IST, June 11th 2024