Published 23:11 IST, June 14th 2024
BIG BREAKING: 2024 T20 World Cup से बाहर हुआ पाकिस्तान, सुपर-8 में पहुंचा मेजबान अमेरिका
T20 वर्ल्ड कप से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
Advertisement
Pakistan Eliminated: अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से एक बड़ी खबर आ रही है। भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
अमेरिका (USA) और आयरलैंड (Ireland) के बीच फ्लोरिडा (Florida) के लॉडरहिल में आज शुक्रवार 14 जून को खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। इस मैच के रद्द होने के साथ ही पाकिस्तान का मौजूदा T20 वर्ल्ड कप से सफर खत्म हो गया है। ग्रुप ए से भारत के साथ अमेरिका सुपर-8 (Super 8) के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीन बनी है।
Advertisement
बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद अमेरिका को 1 अंक मिला है और इस 1 प्वॉइंट के साथ अमेरिका के कुल 5 अंक हो गए हैं। तीसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीतकर भी सिर्फ 4 अंक तक पहुंच सकता है। ऐसे में अमेरिका ग्रुप स्टेज में दूसरे नंबर पर ही रहेगा और इसलिए अमेरिका ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
मैदान को सुखाने के लिए जी तोड़ कोशिश
Advertisement
मैच से काफी घंटे पहले बारिश नहीं हुई, लेकिन कल इतनी बारिश हुई थी कि ग्राउंड्समैन जी तोड़ मेहनत के बाद भी मैदान को सुखा नहीं पाए। कई बार पिच का इंस्पेक्शन किया गया, लेकिन अंपायर और रेफरी की ओर से हरी झंडी नहीं दिखाई गई।आखिरी इंस्पेक्शन भारतीय समयानुसार 10 बजकर 45 मिनट पर किया गया, जब लग रहा था कि खेल होने की कोई उम्मीद है, लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर मैदान पर कवर्स आ गए, जिसके आखिरकार ICC की ओर से अमेरिका और आयरलैंड के इस मैच को रद्द कर दिया गया और इस तरह पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया।
ये भी पढ़ें- T20 WC: हलक में फंसी टीम की जान तो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे पाकिस्तानी? यहां देखें
Advertisement
23:03 IST, June 14th 2024