Download the all-new Republic app:

Published 19:09 IST, May 29th 2024

साउथ अफ्रीका की T20 World Cup टीम में नस्ली कोटा को लेकर बहस, डिविलियर्स बोले- ये शर्म की बात

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने T20 वर्ल्ड कप टीम में नस्ली कोटे को लेकर हो रही बहस पर चुप्पी तोड़ी है।

Follow: Google News Icon
  • share
साउथ अफ्रीका की T20 वर्ल्ड कप टीम में नस्ली कोटा को लेकर हो रही बहस पर डिविलियर्स ने तोड़ी चुप्पी | Image: AP-File
Advertisement

Racism Controversy in South Africa: साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अभी अपना T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अभियान शुरू नहीं किया है कि टीम में नस्ली कोटा को लेकर बात चल रही है। साउथ अफ्रीका में इसको लेकर काफी बहसबाजी हो रही है और इस बात से साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) भी हैरान नहीं हैं। 

इस तरह की स्थिति पहले भी रही है और 2018 में संन्यास लेने वाले डिविलियर्स को खुशी है कि अब वो इस स्थिति के महज दर्शक हैं। साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक डिविलियर्स ने पीटीआई से कहा- 

Advertisement

इस पर ध्यान केंद्रित करते हुए टूर्नामेंट में जाना शर्मनाक है। मेरा मतलब है कि ये कोई नई बात नहीं है, ये सिर्फ एक शर्म की बात है। 

'मेरा कुछ भी लेना-देना नहीं'

Advertisement

40 साल के डिविलियर्स ने कहा- 

सौभाग्य से इस बार मेरा वहां कुछ भी लेना-देना नहीं है। मैं सिर्फ एक दर्शक हूं।

Advertisement

दरअसल नाराजगी का कारण 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम में सिर्फ एक अश्वेत अफ्रीकी खिलाड़ी की मौजूदगी है। दक्षिण अफ्रीका को हमेशा से ही ‘चोकर’ माना जाता रहा है, जो मुश्किल परिस्थितियों में हार जाता है। टीम टूर्नामेंट से पहले प्रबल दावेदारों में शामिल होती है, लेकिन असल में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती। T20 वर्ल्ड कप में अभियान शुरू होने से कुछ दिन पहले एक बेहद विवादास्पद विषय को केंद्र में रखना एक ऐसे देश के लिए आदर्श तैयारी नहीं, जिसका नस्लवाद को लेकर अतीत बुरा रहा है। बता दें कि साउथ अफ्रीका 8 जून को न्यूयॉर्क में नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।

क्या कहती है देश की नीति?

Advertisement

साल 2016 में शुरू की गई नीति के अनुसार एक सत्र के दौरान साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में 6 अश्वेत खिलाड़ियों का होना जरूरी है, जिसमें दो अश्वेत अफ्रीकी समुदाय के खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की 2024 T20 विश्व कप टीम में कैगिसो रबाडा एकमात्र अश्वेत अफ्रीकी हैं, इसलिए टीम अपने लक्ष्य से चूकने वाली है। एक अन्य अश्वेत अफ्रीकी लुंगी एनगिडी हैं, लेकिन वो रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं। अन्य खिलाड़ी जो श्वेत नहीं हैं, उनमें रीजा हेंड्रिक्स, ब्योर्न फोर्टुइन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और ओटनील बार्टमैन शामिल हैं। 

T20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर डिविलियर्स की राय

डिविलियर्स ने कहा-

T20 विश्व कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीकी टीम के साथ हमेशा की तरह स्वदेश में कुछ विवादास्पद लम्हे होते हैं। मुझे लगता है कि ये एक अच्छी टीम है। लुंगी के लिए ये निराशा की बात है। उन्होंने थोड़ा फॉर्म खो दिया, उन्हें कुछ चोटें लगीं। नहीं तो शायद वो टीम में होते और स्वदेश में कोई विवाद नहीं होता।

साउथ अफ्रीका की सेलेक्शन कमेटी नहीं  

बता दें कि फिलहाल क्रिकेट साउथ अफ्रीका के पास चयनकर्ताओं की कोई समिति नहीं है और टीम का चयन हेड कोच शुकरी कॉनराड (टेस्ट) और रॉब वॉल्टर (सफेद गेंद के प्रारूप के कोच) की ओर से किया जाता है। डिविलियर्स ने इस पर कहा- 

कभी-कभी ऐसी चीजें होती हैं और ये आपको चयन पैनल, कोच और कप्तान के रूप में थोड़ा दबाव में डाल देती हैं। जहां तक ​​मुझे याद है ये कोटा प्रणाली के साथ एक औसत टीम है, पूरे सीजन में औसत प्रदर्शन और वो वाकई हर सीरीज को नहीं देखते हैं, लेकिन जैसा कि पत्रकार कभी-कभी चीजों को थोड़ा गर्म करने का आनंद लेते हैं। 

इस महीने की शुरुआत में टीम के चयन के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व खेल मंत्री फिकिले मबालुला और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और ICC के पूर्व अध्यक्ष रे माली ने टीम के संयोजन पर सवाल उठाए थे। डिविलियर्स हालांकि उन लोगों के प्रति थोड़ी अधिक सहानुभूति रखते हैं, जिन्होंने चयन किया और कहा कि उन्हें इस प्रक्रिया में कुछ भी गलत नहीं दिखता।

ये भी पढ़ें- 'अलग-अलग तरीके के लोगों को...', T20 World Cup से पहले रोहित शर्मा का ये बयान क्यों हो रहा वायरल?

18:23 IST, May 29th 2024