Download the all-new Republic app:

Published 22:50 IST, September 30th 2024

13 साल के इस खिलाड़ी की आक्रामक 81 रन की नाबाद पारी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में

13 साल के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के नाबाद अर्धशतक से भारत अंडर-19 टीम 4 दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में है।

Follow: Google News Icon
×

Share


भारतीय अंडर-19 प्लेयर वैभव सूर्यवंशी | Image: INSTAGRAM

IND v AUS: महज 13 साल के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के नाबाद अर्धशतक से भारत अंडर-19 ने चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैच के शुरुआती दिन सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के 293 रन के जवाब में बिना किसी नुकसान के 103 रन बना लिये।

सूर्यवंशी ने 47 गेंद की पारी में 13 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 81 रन बनाकर प्रभावित किया। इससे पहले केरल के होनहार लेग स्पिनर मोहम्मद ईनन (48 रन पर तीन विकेट) और कर्नाटक के तेज गेंदबाज नागराज (49 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद 71.4 ओवर में 293 रन पर आउट हो गयी।

वीवीएस लक्ष्मण कर चुके हैं तारीफ

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ईनन की प्रतिभा से प्रभावित है और उनकी तारीफ कर चुके हैं। भारत की ओर से तेज गेंदबाज आदित्य रावत (50 रन पर दो विकेट), आदित्य सिंह (85 रन पर एक विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर सोहम पटवर्धन (27 रन पर एक विकेट) भी विकेट लेने वालों में शामिल रहे।

बिहार की टीम से इस साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण (डेब्यू) करने वाले वामहस्त बल्लेबाज सूर्यवंशी की आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने महज 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 103 रन बना लिये।

दिन का खेल खत्म होते समय सूर्यवंशी के साथ सलामी बल्लेबाज विहान मल्होत्रा 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले सलामी बल्लेबाज रिले किंग्सेल ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के लिए 77 गेंद में 53 रन बनाये जबकि एडेन ओ’कॉर्नर ने 70 गेंद में सबसे ज्यादा 61 रन का योगदान दिया। क्रिस्टियन होवे ने 89 गेंद में 48 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:50 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.