Published 23:48 IST, October 24th 2024
सो नहीं सकता, मदद... स्टार भारतीय क्रिकेटर ने देर रात किया ऐसा पोस्ट कि उड़ गई फैंस की नींद
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल देखने के लिए फैंस बेताब हैं, लेकिन इससे पहले एक स्टार खिलाड़ी ने देर रात चौंकाने वाला पोस्ट किया है।
- खेल
- 3 min read
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में बिजी है। भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच का पहले दिन टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया।
स्टार युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत भारत ने कीवी टीम को पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट कर दिया। फैंस अब अगले दिन के खेल का रोमांच देखने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन सुबह होने से पहले ही एक स्टार भारतीय क्रिकेटर ने सबको टेंशन में डाल दिया है। इस खिलाड़ी ने देर रात ऐसा पोस्ट किया है, जिसने फैंस की नींद उड़ा दी है।
इस खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला पोस्ट
दरअसल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आज देर रात सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है और टेंशन में डाल दिया। दरअसल शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि वो सो नहीं पा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मदद भी मांगी है।
धवन के इस पोस्ट को देखकर फैंस की बेचैनी बढ़ गई है। फैंस चौंक गए हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि धवन को अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्हें नींद नहीं आ रही है और वो मदद मांग रहे हैं। कुछ फैंस ने धवन को हौसला दिया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा-
भाई, जीवन का अपना तरीका है, हमें इसे स्वीकार करना होगा।
बेटे से न मिल पाना कारण
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की इस बेचैनी का कारण बेटे से न मिल पाना भी हो सकता है। सब जानते हैं कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने बेटे से कितना प्यार करते हैं, लेकिन वो चाहकर भी अपने बेटे से मिल नहीं पाते, क्योंकि उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी और धवन (Dhawan) के बीच तलाक हो चुका है और उनका बेटा जोरावर (Zorawar) अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है। तलाक के बाद से धवन (Dhawan) अपने बेटे से मिलने के लिए तड़प रहे हैं। हाल ही में धवन (Dhawan) ने बेटे के नाम एक इमोशनल मैसेज भी लिखा था।
बता दें कि धवन (Dhawan) कुछ समय पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। उन्हें काफी सालों से टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिल रहे थे। युवा खिलाड़ियों के आने से सिलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज कर रहे थे, जिसके चलते आखिरकार धवन ने संन्यास का फैसला लिया। धवन (Dhawan) हालांकि IPL में खेलते हुए नजर आएंगे।
Updated 23:58 IST, October 24th 2024