पब्लिश्ड 16:05 IST, September 24th 2024
स्टार क्रिकेटर Rinku Singh ने ऐसा कौन सा टैटू बनवाया कि फैंस बोले- भगवान पर भरोसा, अपने कर्म करो...
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक नया टैटू बनवाया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। फैंस उन्हें सलाह दे रहे हैं।
- खेल
- 4 min read
Cricket News: IPL में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया (Team India) में जगह पाने वाले युवा स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भारत (India) के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 30 जुलाई 2024 को खेला था। उन्हें श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ T20 सीरीज ( T20 Series ) के लिए टीम में चुना गया था।
रिंकू सिंह (Rinku Singh) पिछले एक साल से भारत की T20 टीम (India's T20I Team) के नियमित सदस्य रहे हैं। उन्हें लगभग हर T20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया, लेकिन दुर्भाग्यवश वो 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने से चूक गए थे। उन्हें रिजर्व के तौर पर चुना गया था, लेकिन वो मेन टीम में जगह नहीं बना पाए। इससे वो काफी निराश हुए थे। खुद चीफ सिलेक्टर और पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि इसमें रिंकू की कोई गलती नहीं है। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन टीम मैनेजमेंट के पास कोई ऑप्शन नहीं था, इसलिए रिंकू टीम में स्थान पाने से चूक गए।
बाएं हाथ के धांसू बल्लेबाज रिंकू सिंह भारत के लिए लगातार T20 तो खेल रहे हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट में उन्हें कम ही मौके मिल रहे हैं। वनडे में तो उन्होंने फिर भी 2 मैच खेले हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए उनका एक भी बार टीम में चयन नहीं हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी रिंकू सिंह को नहीं चुना गया है।
रिंकू सिंह ने बनवाया टैटू
बता दें कि रिंकू सिंह को हालिया 2024 दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) के लिए भी नहीं चुना गया था। किसी भी टीम में जगह न मिलने पर रिंकू ने चुप्पी भी तोड़ी थी। रिंकू सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, शायद इसलिए उन्हें जगह नहीं मिली। खैर इन सबके बीच रिंकू सिंह ने एक नया टैटू बनवाया है, जिस पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। पर सवाल ये है कि आखिर रिंकू ने ऐसा कौन सा टैटू बनवाया है कि फैंस उन्हें भगवान पर भरोसा रखने और अपने कर्म करने की सलाह दे रहे हैं।
यहां देखें रिंकू सिंह का नया टैटू
दरअसल रिंकू ने अपने बाएं हाथ जो बैटिंग हैंड है, उस पर नया टैटू बनवाया है। रिंकू ने टैटू पर 'गॉड्स प्लान' लिखवाया है। रिंकू सिंह ने इंस्टा स्टोरी पर इसका फोटो डाला है।
रिंकू सिंह के टैटू की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। इस पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ फैंस ने उन्हें भगवान पर भरोसा रखने तो कुछ ने इन सब चीजों से दूर रहने की सलाह दी है। एक फैन ने लिखा-
भगवान पर सबको विश्वास है।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-
भगवान की योजना कोई नहीं जानता, अपने कर्म करो।
वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा-
अच्छा लग रहा है, लेकिन भाई आप इन सब कामों से दूर रहो।
भारतीय क्रिकेटस टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रही है। दो मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था।
रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश ( Bangladesh ) को 280 रन से धूल चटाई थी। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसको देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दूसरे टेस्ट के लिए भी सेम टीम चुनी है।
एक नजर रिंकू के क्रिकेट करियर पर
रिंकू सिंह (Rinku Singh) को काफी समय से अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में उन्हें कब मौका मिलता है, ये देखना होगा। रिंकू सिंह (Rinku Singh) के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 23 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 174.17 के धांसू स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। 26 वर्षीय रिंकू ने 2 वनडे मैच भी खेले हैं, लेकिन इसमें वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं। 2 वनडे मुकाबलों में रिंकू ने सिर्फ 55 रन बनाए हैं।
अपडेटेड 16:05 IST, September 24th 2024