Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:16 IST, September 23rd 2024

SL v NZ: जयसूर्या के पंजे में फंसा न्यूजीलैंड, श्रीलंका ने पहले टेस्ट में 5 विकेट से चटाई धूल

बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या के दूसरी पारी में 5 विकेट की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को गाले में पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 63 रन से धूल चटाई है।

Sri Lanka beat New Zealand | Image: AP

SL v NZ Test: बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या के दूसरी पारी में 5 विकेट और मैच में 9 विकेट की मदद से श्रीलंका ने सोमवार को गाले में पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 63 रन से हरा दिया।

श्रीलंका के 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 68 रन की दरकार थी, जबकि उसके सिर्फ दो विकेट शेष थे। मेहमान टीम ने हालांकि 3.4 ओवर में चार रन जोड़कर अपने बाकी बचे दो विकेट भी गंवा दिए और उसकी पारी 211 रन पर सिमट गई।

रचिन रवींद्र ने किया कड़ा संघर्ष

कल के नाबाद बल्लेबाज रचिन रवींद्र (92) अपने स्कोर में सिर्फ एक रन और जोड़कर जयसूर्या की गेंद पर पगबाधा (LBW) हो गए। रविंद्र ने 168 गेंद की अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का मारा। जयसूर्या ने अगले ओवर में विलियम ओरोर्के को खाता खोले बिना बोल्ड करके श्रीलंका को जीत दिलाई और टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए।

रवींद्र शतक से चूक गए, लेकिन उनके 92 रन गाले में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने रोस टेलर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 86 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने गाले में अपने पांचों टेस्ट गंवाए हैं और इस दौरान उसका कोई बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया।

WTC अंक तालिक में श्रीलंका को फायदा

इस जीत से श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वो भारत और ऑस्ट्रेलिया से पीछे है। श्रृंखला की शुरुआत तीसरे स्थान पर करने वाला न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर खिसक गया है। इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी में 305 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 340 रन बनाए थे। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 309 रन का स्कोर खड़ा करके मेहमान टीम को 275 रन का लक्ष्य दिया।

दो मैच की श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट बृहस्पतिवार से गॉल में ही खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 से पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी। तब से दोनों टीम के बीच छह श्रृंखलाएं हुई हैं जिसमें से न्यूजीलैंड ने चार जीती जबकि दो बराबरी पर छूटीं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की इतनी जुर्रत, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तोड़ने की नापाक कोशिश की; ऐसे खुली पोल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:16 IST, September 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.