Published 08:50 IST, December 14th 2024
वाह रे पाकिस्तान! 98 रन पर तड़पते रह गया बल्लेबाज, खुद के खिलाड़ी ने दिया धोखा, नहीं बनने दिया शतक
South Africa vs Pakistan: जब पाकिस्तान की बैटिंग पारी का 19वां ओवर खत्म हुआ उस समय सईम अयूब 98 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन फिर उन्हें स्ट्राइक नहीं मिला।
South Africa vs Pakistan: सेंचुरियन में शुक्रवार को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया। पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ओपनर सईम अयूब ने 98 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 206 रन बनाए लेकिन साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
पाकिस्तान की बैटिंग पारी के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। सईम अयूब 98 के स्कोर पर थे और उन्हें शतक बनाने का पूरा मौका था, लेकिन आखिरी ओवर में उन्हें स्ट्राइक पर आने का मौका ही नहीं मिला और वो सेंचुरी के लिए तरस गए। उनके चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर जाहिर हो रही थी।
शतक के लिए तड़पे सईम अयूब
बाएं हाथ के बल्लेबाज सईम अयूब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार पारी खेली। 171.93 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अयूब ने 57 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के जड़े। जब पाकिस्तान की बैटिंग पारी का 19वां ओवर खत्म हुआ उस समय सईम अयूब 98 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसा लगा कि आखिरी ओवर में वो आसानी से दो रन बनाकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक पूरा करेंगे, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े अब्बास अफरीदी के मंसूबे कुछ और थे। उन्होंने 20वें ओवर में सईम अयूब को स्ट्राइक पर आने ही नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने एक छक्का और एक चौका जरूर जड़ा लेकिन दूसरी तरफ अयूब अपने शतक के लिए तड़पते दिखे। 5वीं गेंद पर भी जब उन्हें स्ट्राइक पर आने का मौका नहीं मिला तो वो थोड़े परेशान दिखे और उनके चेहरे पर दुख जाहिर हो रही थी।
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, दूसरा टी20
साउथ अफ्रीका वर्सेज पाकिस्तान के बीच हुए दूसरे टी20 मैच की बात करें तो सईम अयूब भले ही अपने शतक से चूक गए लेकिन साउथ अफ्रीकी ओपनर रिजा हेंडरिक्स ने शानदार शतक जड़कर महफिल लूट ली। उन्होंने 63 गेंदों पर 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली और साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तीन मैचों की शृंखला में मेजबान 2-0 से आगे है। सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार (आज) जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया ने किए 2 बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी को किया बाहर तो उठे सवाल
Updated 08:50 IST, December 14th 2024