Download the all-new Republic app:

Published 22:52 IST, September 20th 2024

SL v NZ: करुणारत्ने-चांदीमल के अधर्शतकों से श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की 202 रन की बढ़त

श्रीलंका ने पूर्व कप्तान दिमुथ करूणारत्ने और दिनेश चांदीमल के अर्धशतकों से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में 237 रन बनाए लिए।

Follow: Google News Icon
×

Share


श्रीलंका-न्यूजीलैंड टेस्ट | Image: SLC

SL v NZ: श्रीलंका ने पूर्व कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (83 रन) और दिनेश चांदीमल (61 रन) के अर्धशतकों से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 237 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 202 रन तक पहुंचा ली।

दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान धनंजय डि सिल्वा और एजेंलो मैथ्यूज 34-34 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। श्रीलंका ने दूसरी पारी के तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (02) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद टीम के अनुभवी खिलाड़ियों करूणारत्ने और चांदीमल ने मिलकर पिच की चुनौतीपूर्ण स्थितियों का डटकर सामना करते हुए दूसरे विकेट के लिए 147 रन की भागीदारी निभाई जो मैच के नतीजे में निर्णायक साबित हो सकती है।

स्पिन को अच्छे से खेले श्रीलंकाई बल्लेबाज

इन दोनों बल्लेबाजों ने स्पिन का बखूबी सामना किया, पर तेज गेंदबाजी के खिलाफ जूझते नजर आए। पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले विलियम ओरोरके ने दूसरी पारी में अभी तक तीन विकेट चटका लिए हैं। एजाज पटेल ने करूणारत्ने को आउट कर इस शतकीय भागीदारी का अंत किया। इसके बाद ओरोरके ने अगले ओवर में चांदीमल को लेग स्लिप में कैच कराकर पहली पारी के शतकवीर कामिंदु मेंडिस को भी पवेलियन की राह दिखा दी।

धनंजय-मैथ्यूज के बीच शानदार साझेदारी

धनंजय दी सिल्वा और एंजेलो मैथ्यूज पांचवें विकेट के लिए अभी तक नाबाद 59 रन की भागीदारी कर चुके हैं। शुक्रवार सबह खेल 15 मिनट पहले शुरू हुआ। न्यूजीलैंड ने सुबह चार विकेट पर 255 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी 340 रन पर समाप्त की। श्रीलंका ने पहली पारी में 305 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर 57 रन बनाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 48 गेंद में दो चौके और पांच छक्कों से 49 रन बनाये लेकिन अपने अर्धशतक से चूक गए। न्यूजीलैंड के लिए दूसरे दिन टॉम लाथम और केन विलियमसन ने अर्धशतक जड़े थे।

ये भी पढ़ें- 'जड्डू भाई चारों तरफ आप ही...', Rishabh Pant ने अब जडेजा के साथ की मस्ती; VIDEO मिनटों में वायरल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:52 IST, September 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.