Published 13:37 IST, December 16th 2024
‘आसमान छू सकते हैं पृथ्वी शॉ अगर…’ मुंबई को चैंपियन बनाने के बाद श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले युवा भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ पर श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया है।
- खेल
- 2 min read
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले युवा भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ पर श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया है। रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मध्यप्रदेश को हराने के बाद मुंबई के कप्तान ने शॉ के बारे में बातचीत की। श्रेयस अय्यर ने कहा कि अगर पृथ्वी शॉ अनुशासित रहें तो वो आसमान छू सकते हैं।
पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी प्रतिभा की झलक पेश की और नौ मैचों में 197 रन बनाये लेकिन इसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है । मुंबई ने श्रेयस की कप्तानी में खिताब जीता । मध्यप्रदेश को फाइनल में पांच विकेट से हराने के बाद श्रेयस ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि वह कुदरती प्रतिभावान खिलाड़ी है । उसके पास इतनी प्रतिभा है जो किसी के पास नहीं । उसे बस अनुशासन पर काम करना होगा । ऐसा करने पर वह बुलंदियों को छू सकता है ।’’
पृथ्वी शॉ को अय्यर ने दी सलाह
श्रेयस अय्यर ने हालांकि कहा कि अपने कैरियर को ढर्रे पर लाने की इच्छा साव के भीतर खुद होनी चाहिये । उन्होंने कहा ,‘‘ वह कोई बच्चा नहीं है । उसने इतना क्रिकेट खेला है। सभी उसे सलाह देते हैं। आखिर में यह उसे तलाशना होगा कि उसके लिये क्या सही है। वह पहले भी ऐसा कर चुका है। उसे फोकस रखना होगा और सोचना होगा । उसे जवाब खुद मिल जायेगा। कोई उस पर कुछ करने के लिये दबाव नहीं बना सकता ।’’
श्रेयस ने खिताबी जीत में अजिंक्य रहाणे के योगदान की सराहना करते हुए कहा ,‘‘ वह ऐसा खिलाड़ी है जो टीम के लिये 110 प्रतिशत देगा । उसने चौथे नंबर से शुरूआत की और सूर्या के आने पर अपनी जगह छोड़ दी । फिर उसने पारी की शुरूआत की । जिस तरह से मैच दर मैच उसका रवैया रहा, उसे सलाम है ।’’ रहाणे ने 165 की स्ट्राइक रेट से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 469 रन बनाये।
मुंबई की टीम बनी टी20 चैंपियन
रविवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मुंबई ने मध्यप्रदेश को 5 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 9 मैचों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया। फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने भी जलवा दिखाया और 48 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
इसे भी पढ़ें: कोहली हुए आउट तो गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में चलाया बल्ला, VIDEO देख हुई टेंशन! जानें पूरा मामला
Updated 13:37 IST, December 16th 2024