पब्लिश्ड 07:07 IST, January 13th 2025
17 सीजन... 17 नाम, पंजाब किंग्स ने कपड़ों की तरह बदले कप्तान, युवराज से लेकर श्रेयस अय्यर तक, देखें पूरी लिस्ट
Punjab Kings Captain: आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के ऊपर पानी की तरह पैसा बहाया और उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
- खेल
- 3 min read
Punjab Kings Announced Shreyas Iyer Captain: आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से दो महीने पहले पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की टीम ने इस बार धमाकेदार अंदाज में अपने कप्तान का खुलासा किया। रविवार को 'बिग बॉस' शो पर पंजाब किंग्स के तीन स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह पहुंचे। स्टेज से सलमान खान ने ये ऐलान किया कि आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे।
आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के ऊपर पानी की तरह पैसा बहाया और उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। 17 सालों से ट्रॉफी के लिए तरस रही प्रीति जिंटा की टीम ने अब अय्यर को इस सूखे का अंत करने की जिम्मेदारी दी है। बता दें कि पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल चैंपियन बनी थी। देखना दिलचस्प होगा कि स्टार बल्लेबाज पंजाब किंग्स की किस्मत बदलने में सफल होते हैं या नहीं।
श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान
पंजाब किंग्स की कप्तानी का जिम्मा मिलने के बाद भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बेहद खुश हैं। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी कर उन्हें इस सफर के लिए मुबारकबाद दी है। जिम्मेदारी मिलने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्सुक हूं। हमारी टीम काफी बैलेस है और कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल है। मुझे उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी ने जो उम्मीद जताई है हम उसपर खरे उतरेंगे और पंजाब किंग्स को पहला टाइटल जिताएंगे।
पंजाब किंग्स ने कपड़ों की तरह बदले कप्तान
बता दें कि 17 सालों से आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में पंजाब किंग्स ने अभी तक कुल 17 कप्तान बदल दिए हैं। 2008 में हुए पहले संस्करण में युवराज सिंह ने टीम का नेतृत्व किया था। उस समय ये टीम किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जानी जाती थी। उसके बाद से तकरीबन हर साल फ्रेंचाइजी ने कप्तान बदले लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदल सकी। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के अभी तक 17 सीजन हुए हैं और पंजाब किंग्स ने अभी तक 17 खिलाड़ियों को कप्तान बनाया है। यहां देखें पंजाब किंग्स के कप्तानों की पूरी लिस्ट
- युवराज सिंह- 2008-09
- कुमार संगाकारा- 2010
- महेला जयवर्धने- 2010
- एडम गिलक्रिस्ट- 2011-13
- डेविड हसी- 2012-13
- जॉर्ज बेली- 2014-15
- वीरेंद्र सहवाग- 2015
- डेविड मिलर- 2016
- मुरली विजय- 2016
- ग्लेन मैक्सवेल- 2017
- रविचंद्रन अश्विन- 2018-19
- केएल राहुल- 2020-21
- मयंक अग्रवाल- 2021-22
- शिखर धवन- 2022-24
- सैम करन- 2023-24
- जितेश शर्मा- 2024
- श्रेयस अय्यर- 2025
23 मार्च से होगा आईपीएल 2025 का आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत मार्च में होगी। इसकी जानकारी रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से होगा। ये आईपीएल का 18वां सीजन होने वाला है।
इसे भी पढ़ें: Akaay Kohli Pics: तैमूर-राहा जितना क्यूट है विराट-अनुष्का का लाडला, सामने आया अकाय का मनमोहक चेहरा, VIDEO वायरल
अपडेटेड 07:07 IST, January 13th 2025