Download the all-new Republic app:

Published 00:01 IST, September 9th 2024

शाहिदी ने अफगानिस्तान के लिए अधिक टेस्ट क्रिकेट और भारत में एक समर्पित घरेलू स्थल की मांग की

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने रविवार को अपनी टीम के लिए अधिक टेस्ट मैचों और भारत में एक समर्पित घरेलू स्थल की मांग की

Follow: Google News Icon
×

Share


At last skipper Hashamatullah Shahidi made sure that Afghanistan get over the line and played an innings 58* runs and guided his team to a 7 wicket win. | Image: AP

Cricket News: अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने रविवार को अपनी टीम के लिए अधिक टेस्ट मैचों और भारत में एक समर्पित घरेलू स्थल की मांग की ताकि प्रशिक्षण में सुधार हो सके और प्रतिद्वंद्वी टीमों पर प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल की जा सके।

अफगानिस्तान मौजूदा सुरक्षा मुद्दों के कारण अपने देश में नहीं खेल सकता है। टीम अपने घरेलू मैचों की मेजबानी भारत में तीन स्थानों (ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, देहरादून) और संयुक्त अरब अमीरात में करती रही है।

शाहिदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले कहा, ‘‘भारत हमारा घर है। जब हम अन्य टीमों की मेजबानी करते हैं तो उन देशों ने यहां अधिक क्रिकेट खेला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हमें यहां भारत में एक अच्छा स्थल मिलेगा और अगर हम खुद को एक स्थान तक सीमित रखेंगे तो यह हमारे लिए प्रभावी होगा। उम्मीद है कि एसीबी (अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड) और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) हमें अच्छा स्थान दिलाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आप अगर प्रथम श्रेणी में हमारे रिकॉर्ड देखें, तो यह अच्छा है क्योंकि हम अपने घरेलू मैदान पर खेलते हैं। हम उन स्थितियों को जानते हैं। उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा समय आएगा जब टीमें अफगानिस्तान का दौरा करेंगी और हमारा औसत अधिक होगा।’’ अफगानिस्तान को टेस्ट प्रारूप में भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है लेकिन टीम ने 2017 में टेस्ट दर्जा प्राप्त करने के बाद से नौ मैच खेले हैं। इसमें से अधिकांश एकतरफा मैच हैं।

शाहिदी ने कहा, ‘‘छह वर्षों में, नौ मैच अधिक नहीं हैं। हम इस प्रारूप में नए हैं। हमें अधिक अनुभव की आवश्यकता है। हमें अगर नियमित आधार पर अधिक मौके मिलते हैं, तो हम काफी सुधार कर सकते है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘"यह एसीबी और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के हाथ में है। जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है, तो कुछ खिलाड़ी लीग में खेलने वालों से अलग होते हैं।’’ टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले शाहिदी का मानना है कि लंबे समय तक लाल गेंद से खेलने से अफगानिस्तान को इस प्रारूप में अपने कौशल को निखारने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अगर लगातार तीन-चार मैचों की श्रृंखला मिलती है, तो एक टीम के रूप में यह हमारे लिए मददगार होगी। हमें टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए सिर्फ 10 दिनों का समय मिलता है।’’ अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘‘ नेट सत्र में लाल गेंद से खेल कर मैच में उतरना आसान नहीं है। आप अगर अधिक मैच खेलेंगे तभी गेंद को परखने में बेहतर हो पायेंगे।’’ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच ऐतिहासिक है क्योंकि यह पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें सबसे लंबे प्रारूप में एक दूसरे का सामना करेंगे।

शाहिदी ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की रैंकिंग को देखते हुए यह हमारे लिए उनके खिलाफ खेलने का अच्छा मौका है। उम्मीद है कि एसीबी भविष्य में बड़ी टीमों के खिलाफ हमें मौके देने के लिए कड़ी मेहनत करेगी।’’

ये भी पढ़ें- BAN में हिंदुओं के साथ अत्याचार, इस स्टार खिलाड़ी ने हिम्मत दिखाकर ऐसे मनाई गणेश चतुर्थी, फैंस मुरीद | Republic Bharat

Updated 00:01 IST, September 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.