Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:41 IST, September 28th 2024

भयंकर एक्सीडेंट में सरफराज खान के भाई मुशीर बाल-बाल बचे, अस्पताल में भर्ती, अब नहीं खेल पाएंगे...

Musheer Khan Accident: सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का रोड एक्सीडेंट हो गया है। मुशीर को गंभीर चोटें आई हैं और वो ईरानी कप से बाहर हो गए हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Musheer khan | Image: AP

Musheer Khan Accident: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का रोड एक्सीडेंट हो गया है। मुशीर को गंभीर चोटें आई हैं और वो ईरानी कप से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुशीर अपने पिता नौशाद खान के साथ कानपुर से लखनऊ यात्रा कर रहे थे और इसी दौरान दुर्घटना हुई। हादसे में उनको फ्रैक्चर हुआ है और चोट पर अभी और अपडेट आना बाकी है।

सरफराज खान के भाई का एक्सीडेंट

बता दें कि मुशीर खान इस साल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उनहीने दलीप ट्रॉफी 2024 में अपने डेब्यू मैच पर शानदार शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थी। आगामी ईरानी कप के लिए भी मुंबई टीम में उनका चयन हुआ था लेकिन अब एक्सीडेंट के कारण उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

ईरानी कप 2024 में पिछले साल की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया से होगा। मुशीर खान का एक्सीडेंट मुंबई के लिए बड़ा झटका है क्योंकि युवा बल्लेबाज अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 19 वर्षीय मुशीर 1-5 अक्टूबर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले ईरानी कप मैच से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वो 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच से भी बाहर हो सकते हैं।

मुशीर खान क्रिकेट करियर

अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में आने वाले मुशीर खान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अपने खेल से प्रभावित किया है। 19 वर्षीय बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 51.14 की औसत से खेलते हुए 716 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुशीर दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने लगाया गंभीर आरोप तो भड़कीं बहन बबीता, क्यों कहा- प्रधानमंत्री उसका वजन...

Updated 11:41 IST, September 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.