Published 07:35 IST, November 3rd 2024
IND vs NZ: सरफराज खान के साथ नहीं हो रहा इंसाफ? गंभीर-रोहित पर फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला
India vs New Zealand: सरफराज खान ने अभी तक 10 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट पारियां खेली है और 3 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। उनके बैटिंग ऑर्डर पर बवाल मचा हुआ है।
Advertisement
India vs New Zealand, 3rd Test Mumbai : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अर्धशतक की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए और 28 रनों की लीड हासिल की। इसके बाद अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने कमाल दिखाते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को धरासाई कर दिया। दूसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड ने 171 रन बनाकर अपने 9 विकेट गंवा दिए।
मुंबई टेस्ट के बीच टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को लेकर बवाल मचा है। सरफराज पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक 10 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट पारियां खेली है और 3 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इस बीच सरफराज के बैटिंग ऑर्डर को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
Advertisement
सरफराज के साथ ये कैसा इंसाफ?
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में हुए पहले टेस्ट में सरफराज खान नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। पहली पारी में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे लेकिन दूसरी इनिंग में इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। पुणे में हुए दूसरे टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ किया गया। पहली पारी में वो नंबर-6 पर उतरे और सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरी इनिंग में उन्हें एक स्थान और पीछे किया गया और वो नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए आए। सरफराज दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 9 रन बनाकर चलते बने।
बेंगलुरू टेस्ट में नंबर-8 पर उतरे सरफराज
Advertisement
सरफराज खान के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का सिलसिला बेंगलुरू टेस्ट में भी जारी रहा। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में सरफराज को नंबर-8 पर बैटिंग के लिए भेजा। वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सरफराज के बैटिंग ऑर्डर में मची उथल-पुथल को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस गंभीर-रोहित की क्लास लगा रहे हैं।
संजय मांजरेकर ने उठाए सवाल
Advertisement
भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी सरफराज खान के बैटिंग ऑर्डर को लेकर टीम इंडिया मैनेजमेंट की क्लास लगाई है। मांजरेकर ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''एक खिलाड़ी को फॉर्म में है, उसके पहले 3 टेस्ट में 3 अर्द्धशतक हैं। बेंगलुरू टेस्ट में 150 रन बनाए, स्पिन का एक अच्छा खिलाड़ी, लेकिन बाएं और दाएं संयोजन बनाए रखने के क्रम में पीछे धकेल दिया गया? कुछ समझ नहीं आया। सरफराज अब 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं। ये टीम मैनेजमेंट का खराब निर्णय है।
रोमांचक मोड़ पर मुंबई टेस्ट
Advertisement
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। अभी तक सिर्फ दो दिन का खेल हुआ है लेकिन 29 विकेट गिर चुके हैं। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में अभी तक 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। वानखेड़े की पिच जिस हिसाब से स्पिन गेंदबाजों को मदद कर रही है, उसको देखते हुए भारत के लिए ये लक्ष्य किसी कीमत पर आसान नहीं होगा। अगर ये मैच जीतना है तो भारतीय बल्लेबाजों को वो करना होगा जो अभी तक इस सीरीज में रोहित शर्मा एंड कंपनी नहीं कर सकी है। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई टेस्ट की दूसरी इनिंग में टीम मैनेजमेंट सरफराज को किस पॉजिशन पर बैटिंग के लिए भेजती है।
इसे भी पढ़ें: 'इंग्लैंड सीरीज से पहले किए...से मदद मिली', न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी के बाद बोले गिल
07:35 IST, November 3rd 2024