Download the all-new Republic app:

Published 18:39 IST, November 3rd 2024

घर पर न्यूजीलैंड से बुरी तरह हारी Team India तो सचिन तेंदुलकर ने पूछे कड़वे सवाल, बोले- क्या ये...

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर भारत की करारी हार के बाद कड़वे सवाल पूछे हैं, जो सबकी बोलती बंद कर देंगे।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
घर पर भारत की शर्मनार हार के बाद सचिन ने पूछे कड़वे सवाल | Image: X/BCCI
Advertisement

Sachin Tendulkar asked bitter questions after India Home Defeat Against New Zealand: मौजूदा T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त सवालों के घेरे में खड़ी है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार के बाद टीम इंडिया (Team India) का सिर शर्म से झुक गया है। 

रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इस शर्मनाक हार के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक टीम इंडिया (Team India) को निशाने पर लिया जा रहा है। फैंस तो फैंस पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ही टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं। इस कड़ी में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी टीम इंडिया (Team India) के घर पर न्यूजीलैंड (New Zealand) से बुरी तरह हारने के बाद कड़वे सवाल पूछे हैं, जो सबकी बोलती बंद कर देंगे। 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत की इस शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें सचिन (Sachin) ने कुछ ऐसे कड़वे सवाल पूछे हैं, जो भारतीय टीम पर सवालियां निशान खड़ा करते हैं। सचिन (Sachin) ने इस पोस्ट में लिखा- 

घरेलू मैदान पर 0-3 से हारना एक ऐसी गोली की तरह है, जिसने निगलना मुश्किल है। इसके लिए आत्ममंथन की जरूरत है। क्या ये तैयारी की कमी थी, क्या ये खराब शॉट चयन था या ये मैच अभ्यास की कमी थी? 

Advertisement

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपनी इन बातों से साफ-साफ भारत की तैयारी में कमी की ओर इशारा कर रहे हैं। वहीं उन्होंने खिलाड़ियों के खेलने के तरीके पर भी सवाल उठाए हैं। 

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड से हार के बाद रोहित अपने आप से नाराज, कुंठा में बोले- मैं बतौर बल्लेबाज और कप्तान…

Advertisement

18:39 IST, November 3rd 2024