Published 07:02 IST, October 6th 2024

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्यों चखा था मिट्टी का स्वाद? कपिल के शो में खुद खोला राज

Rohit Sharma In Kapil Sharma Show: रोहित शर्मा ने कपिल शर्मा के शो में बताया कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पिच की मिट्टी का स्वाद क्यों चखा था।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
कपिल शर्मा के शो में रोहित शर्मा ने खोला राज | Image: X
Advertisement

Rohit Sharma In Kapil Sharma Show: बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे। हिटमैन के साथ भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, शिवम दुबे और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी मंच साझा किया। शनिवार को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुए इस शो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा ने रोहित शर्मा से वो सवाल पूछ लिया जिसका जवाब करोड़ों भारतीय फैंस जानना चाहते हैं।

29 जून 2024 की तारीख भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रहा। भारत ने लंबे सालों से चले आ रहे सूखे को खत्म करते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया। इस लम्हे के बाद 140 करोड़ भारतीयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसी दौरान रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें वो बारबाडोस मैदान के पिच की मिट्टी का स्वाद चखते दिखे।

Advertisement

रोहित ने क्यों खाई थी बारबाडोस की मिट्टी?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बारबाडोस की मिट्टी का स्वाद चख करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में जब कपिल ने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो हिटमैन ने इसके पीछे की वजह बताकर एक बार फिर दिल जीत लिया।

कपिल शर्मा ने मजाक में पूछा- रोहित भाई, फाइनल जीतकर आप मिट्टी का स्वाद चख रहे थे, क्या खेल-खेलकर आयरन की कमी आ गई थी आपमे? उस समय कैसा महसूस कर रहे थे।

Advertisement

रोहित शर्मा का जवाब- उस समय बस यही फीलिंग थी कि हमने इतने सालों से मेहनत की है, उस पिच पर हम खेलते हैं, उस पिच से हमें खुशी मिलती है, उस पिच से हमें दुखी मिलती है। तो मुझे बस ये चखना था कि फाइनल जीतने के बाद पिच की मिट्टी का स्वाद कैसा है।

रोहित शर्मा के इस जवाब के बाद शो में मौजूद तमाम फैंस खुश हो गए और जोर-जोर से तालियां बजाने लगे। बता दें कि टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने से पहले भी रोहित कपिल के शो में पहुंचे थे। तब वो थोड़े निराश थे क्योंकि पिछले साल 50-ओवर वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को दर्दनाक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 29 जून 2024 की जीत ने 19 नवंबर 2023 की हार पर मरहम लगाने का काम किया। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम की अगुवाई करने का लुत्फ उठा रहा हूं: सूर्यकुमार यादव

07:02 IST, October 6th 2024