Published 08:37 IST, November 19th 2024

World Cup: 19 नवंबर को रोहित के साथ रोया पूरा भारत, अगली सुबह उनके साथ जो हुआ जान हो जाएंगे हैरान

आज से ठीक एक साल पहले यानि 19 नवंबर, 2023 को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पूरा देश रो रहा था।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
19 नवंबर 2023, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराया | Image: X
Advertisement

19 November 2023, World Cup 2023 Final: आज से ठीक एक साल पहले यानि 19 नवंबर, 2023 को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पूरा देश रो रहा था। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत का सबसे बड़ा सपना चकनाचूर हो गया था, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताब पर कब्जा किया। करोड़ों भारतीय फैंस को इस दिन हारने का अफसोस तो था लेकिन मैच के ठीक बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जो हाल था उसे देखकर आंसुओं को रोक पाना मुश्किल था।

10 लगातार जीत के बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल तक भारत का दबदबा था। ऐसा लग रहा था जैसे इस टीम को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, लेकिन वर्ल्ड कप का फाइनल और ऑस्ट्रेलिया का किस्मत कनेक्शन ही कुछ ऐसा है जहां विरोधियों को हमेशा मायूसी ही हाथ लगी है। 19 नवंबर 2023 की रात जब अहमदाबाद के मैदान से रोहित शर्मा मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे तो वर्ल्ड कप की यादें भी उनके साथ जा रही थी। उनकी आंखें नम थी। वो आंसू छिपाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कितनी देर? आखिरकार आंसू टपके और पूरे भारत का दिल भर आया।

Advertisement

फाइनल हारने के बाद रोहित शर्मा को क्या हुआ?

स्टारस्पोर्ट्स चैनल के एंकर और कमेंटेटर जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बारे में खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा बताया जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा। ये तो सभी ने देखा कि ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद रोहित शर्मा फूट-फूटकर रोने लगे थे। विराट कोहली, सिराज, केएल राहुल सबकी आंखें नम थी, लेकिन उस काली रात की अगली सुबह क्या हुआ इसके बारे में रोहित ने बड़ा खुलासा किया।

जतिन सप्रू ने रोहित से कहा, 'उस दिन इंडिया में बहुत लोग रोए होंगे, रोहित शर्मा ने जवाब दिया- ''मैं तो भाग गया यार वहां से, मेरा कोई मन नहीं था वहां रुकने का। जब अगली सुबह मैं उठा तो मुझे कोई आइडिया नहीं था कि क्या हुआ उधर कल रात को। कुछ समझ ही नहीं आ रहा था, मैंने अपनी पत्नी से बात की और पूछा कि कल जो हुआ है वो सपना था क्या? वर्ल्ड कप का फाइनल कल है ना?''

Advertisement

बता दें कि पिछले साल भारत में खेले गए 50-ओवर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल से पहले 10 मैच खेले और उन सभी मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 765 रन बनाए और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 24 विकेट चटकाए। भले ही फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर 140 करोड़ भारतीयों का दिल तोड़ दिया, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम जिस अंदाज में खेली उसपर पूरे देश को हमेशा नाज रहेगा।

इसे भी पढ़ें: जय शाह बदल देंगे चैंपियंस ट्रॉफी का समीकरण? टेंशन में पाकिस्तान! नकवी ने दे दिया बड़ा बयान

Advertisement


 

 

Advertisement

 

 

08:37 IST, November 19th 2024