Published 19:44 IST, November 28th 2024
Australia की संसद में छाए Rohit Sharma, बताया- ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों को क्या देने वाले हैं गिफ्ट
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में संबोधित भी किया।
Advertisement
Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में संबोधित भी किया।
रोहित शर्मा ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच संबंध बहुत पुराने हैं, चाहे वो खेल हो या फिर व्यापार। पिछले कई सालों में हमने दुनिया के कई हिस्सें में क्रिकेट खेला है और विभिन्न देशों की संस्कृति का आनंद लिया है। वाकई ऑस्ट्रेलिया में आकर क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण होता है। क्योंकि लोगों में क्रिकेट के प्रति जुनून है, हर खिलाड़ी प्रतिस्पर्धात्मकता से भरा हुआ है, यही कारण है कि यहां आना और क्रिकेट खेलना हमारे लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है।
Advertisement
हम जीत के इस सफर को आगे बढ़ाएंगे- रोहित शर्मा
रोहित ने आगे कहा कि हमने अतीत में सफलताएं हासिल की है। आखिरी हफ्ते भी हमें सफलता मिली है। हम जीत के इस सफर को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही हम ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति का भी लुत्फ उठा रहे हैं। यहां के शहर हमें एक अलग एहसास दिलाते हैं। यहां आना और क्रिकेट खेलना हमें पसंद है। उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ हफ्ते हम ऑस्ट्रेलिया की जनता का मनोरंजन करेंगे।
Advertisement
कप्तान रोहित ने कहा जो भी भारतीय प्रशंसक यहां मौजूद हैं, हमने जो भी सफलता हासिल की है, उसमें उनका योगदान अहम है क्योंकि उनके समर्थन के बिना ये कभी आसान नहीं होता है। हमारा फोकस आगे के मैचों पर हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यूं ही अपने खेल को जारी रखेंगे और अगले एक महीने कर लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे।
Advertisement
19:44 IST, November 28th 2024