Download the all-new Republic app:

Published 22:29 IST, November 3rd 2024

'पता नहीं जाऊंगा या...', NZ से क्लीन स्वीप के बाद रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर ये क्या कह दिया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ा बयान दे दिया।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा | Image: Screengrab
Advertisement

Rohit Big Statement over Australia Tour after Big Defeat Against New Zealand: न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। टॉम लैथम (Tom Latham) की अगुवाई वाली कीवी टीम ने रविवार को मुंबई में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत (India) को 25 रन से हराया। 

आखिरी मैच में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) इकलौती ऐसी टीम बनी है, जिसने 24 साल बाद भारत को उसी के घर पर क्लीन स्वीप किया है। इस शर्मनार हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे उतरे हुए हैं। फैंस के दिल टूट गए हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) बहुत ज्यादा दुखी हैं। रोहित (Rohit) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी बात कह डाली है। 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे रोहित?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच सीरीज हारने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित (Rohit) से कई तीखे सवाल पूछे गए। रोहित (Rohit) ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए इन सभी सवालों का जवाब दिया। इस दौरान पत्रकारों ने रोहित से ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के बारे में भी बात की, जिसको लेकर रोहित (Rohit) ने एक बड़ी बात कह डाली। दरअसल रोहित (Rohit) से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पर्थ में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट में खेलने के बारे में पूछा गया, जिस पर रोहित (Rohit) ने कहा- 

Advertisement

फिलहाल मैं इस बात को लेकर निश्चित नहीं हूं कि मैं जा पाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं कि क्या होता है। 

रोहित के इस बयान के बाद खलबली मच गई है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहा है, लेकिन रोहित इस मैच में खेलने को लेकर आश्वस्त नहीं है। रोहित ने मैच के बाद मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा-  

Advertisement

अभी कुछ पक्का नहीं है कि मैं जा रहा हूं कि नहीं। 

दरअसल पिछले कुछ समय से ही ये कहा जा रहा था कि रोहित निजी कारणों के चलते पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से चूक सकते हैं और अब रोहित ने अपने इस बयान से इन अटकलों को सही साबित किया है। अब सवाल ये है कि अगर रोहित पहला मैच नहीं खेलेंगे तो कप्तान कौन होगा तो आपको बता दें कि उप कप्तान जसप्रीत बुमराह रोहित की जगह टीम की कमान संभालेंगे। रोहित की जगह यशस्वी जायसवाल के साथ अभिमन्यू ईश्वरन ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन रोहित की कमी खल सकती है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- घर पर न्यूजीलैंड से बुरी तरह हारी Team India तो सचिन तेंदुलकर ने पूछे कड़वे सवाल, बोले- क्या ये…

 

 

 

22:29 IST, November 3rd 2024