Published 13:51 IST, November 16th 2024
रोहित की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया, भारतीय कप्तान के पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है जिससे इस सलामी बल्लेबाज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है।
Advertisement
Rohit Sharma News: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है जिससे इस सलामी बल्लेबाज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है।
रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार रात यहां एक स्थानीय अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। रोहित बेटे के जन्म के कारण भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। इस दंपति की एक बेटी समायरा है, जिसका जन्म 2018 में हुआ था।
Advertisement
पहला टेस्ट शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और यह स्पष्ट नहीं है कि जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर भी रोहित कुछ अभ्यास सत्र के बाद ही मैच में खेलेंगे या नहीं। अभी किसी भी तरह की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। रोहित का पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध था, भले ही मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय कप्तान मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
रोहित भले ही इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन भारतीय शीर्ष क्रम अभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और ऐसे में टीम को कप्तान और सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी सख्त जरूरत है। उनके विकल्प के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल टीम में शामिल हैं लेकिन यह दोनों भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राहुल की कोहनी में भी चोट लगी है, हालांकि माना जा रहा है कि यह गंभीर नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए मजबूत दावा पेश नहीं किया है।
Advertisement
भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित को दूसरी बार पिता बनने पर बधाई दी। उन्होंने भारत की टी20 श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका पर 3-1 से जीत के बाद कहा, ‘‘रोहित और उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई। एक शानदार दिन में यह अच्छी खबर मिली है। ’’ सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘हमारे परिवार (मुंबई इंडियंस) के एक अन्य सदस्य (तिलक वर्मा) ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह अच्छी बात है। मैं रोहित को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं।’’
Advertisement
13:51 IST, November 16th 2024