Published 11:03 IST, November 15th 2024

टीम इंडिया में दरार! गंभीर-रोहित से तालमेल नहीं बैठा रहे कोहली? दिग्गज के इस दावे से मची खलबली

IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
रोहित-गंभीर और कोहली में नहीं तालमेल? | Image: X/Screengrab/AP
Advertisement

IND vs AUS Border Gavaskar Series: भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। एक तरफ तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफों के पुल बांध रही है, लेकिन दूसरी तरफ पूर्व कंगारू क्रिकेटर्स खराब दौर से गुजर रही भारतीय टीम पर शब्दों के बाण चला रहे हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को हाल ही में अपने घर पर न्यूजीलैंड से 3-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों पर दबाव है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और उनके पूर्व खिलाड़ी किसी बड़े सीरीज से पहले माइंड गेम खेलने में माहिर माने जाते हैं। वो ग्राउंड पर मुकाबले से पहले विरोधियों को मानसिक तौर पर परेशान करना चाहते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भी इसकी शुरुआत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन जुलियन ने टीम इंडिया में फूट होने का बड़ा दावा किया है।

Advertisement

रोहित-गंभीर और कोहली में नहीं तालमेल?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन जुलियन ने फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान कई बड़े दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ तालमेल नहीं बैठा रहे हैं।

विराट कोहली को लेकर बड़ा दावा

Advertisement

बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में हर तरफ विराट कोहली की बात हो रही है। पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने उनके हालिया फोरम पर सवाल उठाया था। अब ब्रेंडन जुलियन ने भी चौंकाने वाला दावा किया है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे खेल चुके ब्रेंडन जुलियन ने कहा कि विराट कोहली भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर चिंता जाहिर की।

Advertisement

'4 दिन में टेस्ट मैच हारेगा भारत'

टीम इंडिया में दरार का दावा करने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने पर्थ टेस्ट से पहले बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी। ब्रेंडन जुलियन ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत कर कहा भारतीय टीम को कि पर्थ में ऑस्ट्रेलिया 4 दिन में ही हरा देगा। जुलियन ने इसके पीछे की बड़ी वजह बताते हुए कहा कि रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा भी नहीं खेलेंगे और भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज इस समय संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

Advertisement

पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर, पर्थ 
दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर, एडिलेड 
तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर, ब्रिस्बेन 
चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न 
पांचवां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, सिडनी

इसे भी पढ़ें: ICC के इस कदम से सबकुछ हो गया साफ, इस देश में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी! मिल गए बड़े सबूत


 

11:03 IST, November 15th 2024