Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:10 IST, August 20th 2024

राहुल द्रविड़ के बेटे ने उड़ाया गर्दा, पिता पूरे करियर में नहीं खेल पाए होंगे ऐसा शॉट, VIDEO वायरल

Samit Dravid Batting: राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने एक ऐसा सिक्स लगाया जिसे देखने के बाद फैंस बोल रहे हैं कि अगर पिता 'दीवार' थे तो बेटा 'बवाल' है।

Reported by: Ritesh Kumar
राहुल द्रविड़ का बेटा समित द्रविड़ | Image: X

Rahul Dravid Son Samit Dravid Batting: भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का 'दीवार' कहा जाता था। द्रविड़ अगर क्रीज पर खूंटा गाड़ देते थे तो बड़े से बड़ा गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आता था। अब उनका बेटा क्रिकेट की दुनिया में पहचान बनाने के लिए कमर कस चुका है। समित द्रविड़ (Samit Dravid) फिलहाल महाराजा ट्रॉफी (Maharaja Trophy) केएससीए टी20 टूर्नामेंट में जलवा बिखेर रहे हैं। बेंगलुरू में हुए एक मैच के दौरान समित ने ऐसा शॉट लगाया कि सब हैरान हो गए। फैंस उनके इस शॉट की तारीफ तो कर ही रहे हैं, इसके साथ ये भी बोल रहे हैं कि अगर पिता 'दीवार' थे तो बेटा 'बवाल' है।

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ महाराजा ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे हैं। पहले मैच में वो सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने 24 गेंदों पर 33 रन बनाए और इस दौरान एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर सब हैरान हो गए।

राहुल द्रविड़ के बेटे ने जड़ा करिश्माई छक्का

जब समित द्रविड़ बल्लेबाजी के लिए उतरे उस समय मैसूर वॉरियर्स की हालत खराब थी। उन्होंने सिर्फ 18 रन बनाकर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज समित ने पारी संभाली। द्रविड़ के बेटे ने 10वें ओवर में गुलबर्गा मिस्टिक्स के लेग स्पिनर प्रवीण दुबे की गेंद पर करिश्माई छक्का लगाकर महफिल लूट ली।

समित द्रविड़ ने मिडिल स्टंप पर पिच की गई गेंद को लेग साइड में हटकर कवर की दिशा में खेला। बॉल और बैट की टाइमिंग ऐसी हुई की गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर चली और उनके खाते में छह रन जुड़ गए। क्रिकेट बुक की लिहाज से देखें ये शॉट खेलना बहुत मुश्किल माना जाता है। अपने करियर की शुरुआत में ही इस तरह का शॉट खेलकर समित द्रविड़ ने बता दिया कि आगे चलकर वो लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं।

बता दें कि वैसे तो राहुल द्रविड़ अपने जमाने में सबसे क्लासिक बल्लेबाज माने जाते थे। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उनकी कवर ड्राइव और लेट कट का कोई मुकाबला नहीं था, लेकिन महान बल्लेबाज ने अपने करियर में बहुत कम सिक्स लगाए होंगे। द्रविड़ के बेटे ने लेग स्पिनर की गेंद पर जिस प्रकार से कवर के ऊपर से छक्का जड़ा, शायद ही उनके पिता अपने करियर में ऐसा शॉट खेल पाए होंगे। 

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट के चेहरे पर लौटी मुस्कान, दिल टूटने के बाद आखिरकार मिल ही गया गोल्ड मेडल!

अपडेटेड 08:10 IST, August 20th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: