Download the all-new Republic app:

Published 09:58 IST, March 19th 2024

IPL तो छोड़िए WPL के आगे भी फीका है पाकिस्तान का PSL, पता है विजेता टीम को मिले कितने रकम?

PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तान्स को 2 विकेट से हरा दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
PSL 2024 चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड | Image: psl/x
Advertisement

PSL 2024 Prize Money: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तान्स को 2 विकेट से हरा दिया। शादाब खान की टीम ने इसके साथ ही तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले भारत में हुए WPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चैंपियन बनी। स्मृति मंधाना की RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम किया।

पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 2015 में हुई थी। IPL की लोकप्रियता को देखते हुए PCB ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत की। इस लीग में दुनियाभर के कई स्टार खिलाड़ी तो हिस्सा लेते हैं, लेकिन जब बात प्राइज मनी की आती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है। आलम ये है कि भारत के आईपीएल से मुकाबला करने की चाह रख रहे पाकिस्तान WPL की बराबरी भी नहीं कर पा रहा।

Advertisement

WPL से भी पीछे पाकिस्तान का PSL

पाकिस्तान के कराची में PSL 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक मैच में इस्लामाबाद की टीम  मुल्तान सुल्तान्स पर भारी पड़ी और 2 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम किया। शादाब खान की टीम को चैंपियन बनने के बाद 4.15 करोड़ रुपये मिले। वहीं बात करें WPL की तो स्मृति मंधाना की टीम को चैंपियन बनने के बाद इनाम के तौर पर 6 करोड़ रुपये मिले। यानि PSL 2024 के चैंपियन से लगभग 1.5 करोड़ रुपये कम। बात जब प्राइज मनी की हो ही रही है तो ये भी बता दें कि पिछले साल IPL चैंपियन बनी CSK को 20 करोड़ रुपये मिले थे। उप विजेता टीम को भी पीएसएल चैंपियन से कहीं ज्यादा 13 करोड़ रुपये मिले थे।

इस्लामाबाद यूनाइटेड बनी PSL 2024 चैंपियन

इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान्स के बीच हुए फाइनल मैच की बात करें तो कराची में खेले गए मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन खड़ा किया। आखिरी ओवर तक हुए रोमांचक मैच में हुनैन शाह ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर इस्लामाबाद को जीत दिलाई। टीम के कप्तान शादाब खान को टूर्नामेंट में 305 रन और 14 विकेट लेने के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' दिया गया। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: WPL चैंपियन बनी RCB तो खिलाड़ियों संग खूब झूमे कोहली, मगर स्मृति मंधाना थीं गायब, जानें वजह

08:18 IST, March 19th 2024