Published 14:41 IST, November 13th 2024

आईपीएल नीलामी के कारण पर्थ टेस्ट में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे पोंटिंग और लैंगर

रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर सऊदी अरब में होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी के कारण पर्थ टेस्ट में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
IPL 2024: Ricky Ponting with Justin Langer | Image: BCCI/IPL
Advertisement

IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और लंबे समय तक उनके साथी रहे जस्टिन लैंगर सऊदी अरब में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे।

आईपीएल की नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी। ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ‘द एज’ के अनुसार, ‘‘प्रतिबद्धताओं के टकराव के कारण चैनल सेवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के कुछ हिस्सों में रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआती मैच में अपने धुर प्रशंसक की कमी खल सकती है।

Advertisement

पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने हाल में अपना मुख्य कोच नियुक्त किया जबकि लैंगर पहले से ही लखनऊ सुपरजाइंट्स में यह भूमिका निभा रहे हैं। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच डेनियल विटोरी भी पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच हैं। इन तीनों की आईपीएल नीलामी में शामिल होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली कर रहे मजे? सवाल उठाने वाले को इस VIDEO से मिलेगा करारा जवाब | Republic Bharat

Advertisement

14:41 IST, November 13th 2024