Published 19:08 IST, March 24th 2024
क्या पाकिस्तान जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम? PCB ने ऐसा क्या बोला, जिसके बाद शुरू हुई चर्चा
IPL के रोमांच के बीच पाकिस्तान क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही खेली जाएगी।
Advertisement
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को पूरी उम्मीद है कि वो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में कामयाब होगा, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का एक दल इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए चल रही तैयारियों का मुआयना करने के लिए सोमवार को पाकिस्तान पहुंचने वाला है। ये दावा PCB ने किया है।
PCB के मुताबिक ICC दल में एक सुरक्षा विशेषज्ञ भी शामिल होगा, जो सभी प्रस्तावित स्थलों, खासतौर पर कराची, लाहौर और रावलपिंडी का दौरा करेगा। बता दें कि पाकिस्तान ने 1996 में भारत के साथ वर्ल्ड कप की सह मेजबानी की थी और इसके बाद उसे पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने का काम सौंपा गया है।
Advertisement
PCB ने मेजबानी को लेकर क्या कहा?
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को एक बयान में कहा-
Advertisement
ICC दल को तैयारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। वो चैपियंस ट्रॉफी के लिए हमारे द्वारा किए जा रहे काम को देखने के लिए कराची, लाहौर और रावलपिंडी का दौरा करेगा।
न्यूजीलैंड का सिक्योरिटी डेलिगेशन ने भी किया था दौरा
Advertisement
बता दें कि पिछले महीने न्यूजीलैंड क्रिकेट का एक सिक्योरिटी डेलिगेशन भी अपनी टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए सुरक्षा और अन्य इंतजामों का जायजा लेने पाकिस्तान पहुंचा था और दौरे को हरी झंडी दी थी। इस बीच PCB चीफ नकवी ने दोहराया कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में तय समय पर आयोजित होगी। ये पूछने पर कि अगर भारत सरकार ने पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया तो क्या पाकिस्तान ‘जैसे को तैसा’ जवाब देने पर विचार करेगा तो नकवी ने कहा-
हम ऐसी संभावनाओं पर चर्चा ही क्यों कर रहे हैं। हमारी दुबई में टूर्नामेंट और इसके तकनीकी पक्ष पर अच्छी बैठक हुई और जहां तक हमारा संबंध है तो हमें ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित नहीं किया जाएगा, इसलिए अन्य संभावनाओं पर चर्चा ही क्यों की जाए।
Advertisement
दरअसल पाकिस्तान को काफी असुरक्षित स्थान माना जाता है। आतंकवादियों की सक्रियता के चलते पूरी दुनिया में पाकिस्तान को लेकर एक नेगेटिव इमेज है, इसलिए कोई भी टीम पाकिस्तान में खेलने को लेकर सकारात्मक नजर नहीं आती है। इसके चलते ही भारत ने पिछले साल अगस्त में एशिया कप के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था और फिर कई मैच श्रीलंका में कराए गए थे। भारतीय टीम सभी मैच श्रीलंका में खेली थी। अब देखना ये है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
19:08 IST, March 24th 2024