Published 13:06 IST, November 15th 2024
चैंपियंस ट्रॉफी में PoK की एंट्री! भारत को उकसा रहा पाकिस्तान? मिलेगा करारा जवाब, जानें पूरा मामला
Champions Trophy Latest News: PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जो नया ऐलान किया है उससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है। जानें पूरा मामला
Advertisement
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर फैंस का जोश अभी से हाई है। अगले साल की शुरुआत में होने वाले मेगा इवेंट का आयोजन वैसे तो पाकिस्तान में होना है, लेकिन अभी इसपर आईसीसी का मुहर लगना बाकी है। बीसीसीआई ने तो साफ-साफ कह दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी और ICC को पत्र लिखकर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात कही है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी कीमत पर चाहता है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उनके मुल्क आए। हालांकि, उनका ये सपना नाकाम होते दिखाई दे रहा है। इस बीच PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जो नया ऐलान किया है उससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।
Advertisement
भारत को उकसा रहा पाकिस्तान?
पाकिस्तान को मालूम है कि भारत के बिना अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कर भी ले तो उन्हें कुछ खास फायदा होने नहीं वाला। ऊपर से वो इस जिद्द पर अड़ा है कि जब बाकी देश उनके यहां आने में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो भारत क्यों नहीं? हालांकि, लाख कोशिश करने के बावजूद बीसीसीआई अपने फैसले पर कायम है। इस बीच ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान में भेज दिया है। गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने X हैंडल से ट्रॉफी की तस्वीर शेयर करते हुए बड़ा ऐलान किया।
पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने X हैंडल पर लिखा, ''तैयार हो जाओ, पाकिस्तान। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी का दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कर्दू, मुरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे सुंदर यात्रा स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। उस ट्रॉफी की एक झलक देखें जिसे सरफराज अहमद ने 2017 में 16-24 नवंबर तक ओवल में उठाया था।''
Advertisement
PoK का दौरा करेगी चैंपियंस ट्रॉफी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के साथ देश भर में दौरे का आयोजन करेगा। इस लिस्ट में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के क्षेत्रों के शामिल होने से बवाल मच गया है।
Advertisement
पाकिस्तान का ये ऐलान भारत को उकसाने जैसा इसलिए प्रतीत हो रहा है क्योंकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर PoK के स्कर्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद का स्पेशल जिक्र किया है, जो विवादित क्षेत्र है जिसे भारत अपना दावा करता है।
भारत के आगे झुकेगा पाकिस्तान?
Advertisement
पाकिस्तान की तरफ से ये ऐलान तब हुआ है जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। BCCI ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की मांग रखी है। भारत के इस फैसले से बौखलाकर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने की धमकी भी देने लगा है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी भी अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने के पक्ष में है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अपने पैर पर मार ली कुल्हारी! अब भारत में होगा चैंपियंस ट्रॉफी? जानें कैसे बना समीकरण
13:06 IST, November 15th 2024