Published 12:18 IST, November 21st 2024

ऑस्ट्रेलिया के नए ओपनर मैकस्वीनी को कप्तान कमिंस की नसीहत, 'वॉर्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं'

आस्ट्रेलिया के नये सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी पर अपेक्षाओं का भारी बोझ है लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं है बल्कि वह अपना स्वाभाविक खेल दिखायें ।

Follow: Google News Icon
  • share
Pat Cummins | Image: x.com
Advertisement

आस्ट्रेलिया के नये सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी पर अपेक्षाओं का भारी बोझ है लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं है बल्कि वह अपना स्वाभाविक खेल दिखायें ।

25 वर्ष के मैकस्वीनी ने टीम में वॉर्नर की जगह ली है और वह भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया के लिये पारी की शुरूआत करेंगे ।

Advertisement

कमिंस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ डेवी ( वॉर्नर ) की जगह लेना बहुत मुश्किल है । नाथन को चाहिये कि वह अपना नैसर्गिक खेल दिखाये । डेविड की तरह 80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह उसका खेल नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैकस्वीनी और ख्वाजा से हमें अच्छी शुरूआत की उम्मीद है । दोनों क्वींसलैंड के लिये साथ में खेल चुके हैं । उस्मान गेंदबाजों को लंबे स्पैल फेंकने के लिये मजबूर करता है और नाथन भी उसी तरह का बल्लेबाज है ।’’

Advertisement

भारत ए के खिलाफ इस महीने की शुरूआत में अच्छे प्रदर्शन के बाद मैकस्वीनी को मार्कस हैरिस पर तरजीह देकर टीम में चुना गया ।

 

Advertisement

12:18 IST, November 21st 2024