Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:00 IST, May 23rd 2024

पंत या संजू, T20 World Cup में किसे मिलेगी भारतीय प्लेइंग-11 में जगह? पार्थिव की ये है पसंद

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंट्री कर रहे पार्थिव पटेल ने आगामी T20 वर्ल्ड कप को लेकर विकेटकीपर के लिए अपनी पसंद बताई है।

T20 वर्ल्ड कप में भारत के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर पर बोले पार्थिव पटेल | Image: Jiocinema/AP

T20 World Cup 2024: पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की प्लेइंग-11 को लेकर बयान दिया है। T20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा। ऋषभ पंत या संजू सैमसन भारतीय प्लेइंग-11 में किसे जगह मिलेगी, इसको लेकर पार्थिव ने अपनी पसंद बताई है। 

दिल्ली में गुरुवार को ‘लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी20 लीग’ के लॉन्च इवेंट में पहुंचे पार्थिव ने कहा टीम में विकल्प की कोई कमी नहीं है और ऐसे में टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक साथ खेल सकते हैं। 

पहली पसंद विकेटकीपर कौन होगा? 

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के विकेटकीपर की पहली पसंद के बारे में काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पार्थिव ने भारत के शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी का जिक्र करते हुए विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत का दावा ज्यादा मजबूत बताया।

पंत और सैमनस का IPL 2024 में प्रदर्शन

सैमसन ने IPL 2024 के 15 मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 521 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 52.10 और स्ट्राइक रेट 155.52 का रहा है। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी टीम IPL फाइनल में पहुंचने से एक जीत दूर है। वहीं गंभीर कार दुर्घटना की चोट से उबर कर मजबूत वापसी करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने इस दौरान 13 मैचों में 40.55 की औसत और 155.40 के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए। उनकी टीम हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही। 

पंत-संजू पर पार्थिव की राय

पार्थिव ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के विकेटकीपर के बारे में पूछे जाने पर कहा- 

भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम देखे तो इसमें कोई शक नहीं कि विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए पंत पहली पसंद होंगे। सैमसन ने काफी रन बनाए हैं, लेकिन पंत अलग तरह की विविधता लेकर आते हैं। भारत के शीर्ष क्रम में दाए हाथ के बल्लेबाज ज्यादा हैं ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की जरूरत होगी।

IPL में संजू सैमसन तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि पंत ने ज्यादातर मैचों में चौथे या पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी की है। पार्थिव हालांकि सैमसन को किसी मामले में कम नहीं आंक रहे हैं। उन्होंने कहा- 

सैमसन के पास विविधता है, वो अभी भले ही तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हो, लेकिन वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो निचले क्रम पर भी तालमेल बिठा सकते हैं, हमने इस तरह की भूमिका में उन्हें पहले भी देखा है। विश्व कप में अभी कुछ समय है, मैं मानता हूं कि शुरुआती मैचों पंत टीम का हिस्सा होंगे।

बता दें कि 1 जून से 2024 T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है, जिसमें भारत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जबकि 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup में भारत-पाक का मुकाबला न्यूयॉर्क में, टिकट में लग गई आग; कीमत जान पकड़ लेंगे सिर

अपडेटेड 21:04 IST, May 23rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: