Published 20:00 IST, November 3rd 2024

ICC Champions Trophy के लिए सही संयोजन बनाने पर पाकिस्तान के नए कप्तान रिजवान का ध्यान

पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में ICC Champions Trophy के लिए सही संयोजन बनाने पर फोकस कर रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
पाकिस्तान क्रिकेट टीम | Image: X
Advertisement

ICC Champions Trophy: पाकिस्तान ( Pakistan ) के नए वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कहा कि सोमवार से ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से अगले साल घरेलू मैदान पर होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए उनकी तैयारियों की शुरुआत होगी।

पिछले रविवार को रिजवान ने बाबर आजम की जगह पाकिस्तान के कप्तान के रूप में कार्यभार संभाला था। 

Advertisement

वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले रिजवान का बयान

पहले वनडे की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से जारी एक बयान में रिजवान ने कहा- 

Advertisement

अगले साल पाकिस्तान में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हमें काफी संख्या में वनडे मैच खेलने हैं। आगामी श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होगी। फिर जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और घरेलू त्रिकोणीय टूर्नामेंट से हमें इस टूर्नामेंट से पहले सही संयोजन बनाने में मदद मिलेगी।

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का गत विजेता है, जिसने 2017 में पिछला चरण जीता था। उन्होंने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराया था। 

पहले वनडे के लिए पाकिस्तान की अंतिम प्लेइंग-11

Advertisement

मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), सलमान अली आगा (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम,  मोहम्मद इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन।

पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश 

Advertisement

पैट कमिंस (कप्तान), मैट शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा।

ये भी पढ़ें- कप्तान और कोच से पूछें कि उन्होंने... भारत की करारी हार पर कुंबले ने रोहित-गंभीर को आड़े हाथों लिया

Advertisement

20:00 IST, November 3rd 2024